Home Loan EMI Advance Payment: बैंकों ने एडवांस पेमेंट नहीं किया एडजस्ट तो ग्राहकों को मिलेगा ब्याज।

नई दिल्ली. अधिकतर लोग मकान खरीदने या अपना घर बनाने के लिए BANK या NBFC से लोन लेते हैं। लेकिन कई बार EMI Advance Payment अदा करने पर ग्राहकों को तुरंत इसका फायदा नहीं मिलता है। ग्राहकों की इस समस्या को देखते हुए नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) ने होम लोन के नियमों में बदलाव किया है। NHB ने हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को Advance EMI तुरंत एडजस्ट नहीं होने पर लेनदार को उस राशि पर ब्याज अदा करने का निर्देश दिया है। निर्देश के मुताबिक, अग्रिम भुगतान तुरंत एडजस्ट नहीं होने पर हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां लेनदार को उसी दर से ब्याज अदा करेंगी, जो वह होम लोन पर वसूल रही हैं।

यहा भी देखे – Soundarya Sharma in Housefull 5 Movie:  डॉक्टर की पढ़ाई छोड़ बनी एक्ट्रेस

इसलिए लिया फैसला

एनएचबी ने यह कदम सही उधार नीतियों को बढावा देने के लिए उठाया है। इससे होम लोन ग्राहकों को गैर-जरूरी ब्याज से बचने में मदद मिलेगी। कुछ फाइनेंस कंपनियां अपने लोन को सुरक्षित करने के लिए ईडब्लूएस और एलआइजी लेनदारों से ईएमआइ एडवांस तो ले लेती थीं, मगर उसे कर्जदार के खाते में तुरंत एडजस्ट नहीं करती थीं। एडवांस पेमेंट सेकेंड्री या सस्पेंस खाते में चला जाता था।

यहा भी देखे – Hillang Yajik Win Gold: साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 में हिलांग बनी पहली महिला गोल्ड मेडेलिस्ट। 

आरबीआइ के निर्देश का पालन

साथ ही NHB ने हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को डिफॉल्ट से बचने के लिए EMI Advance Collection पर निर्भर न होकर उधारकर्ताओं की गुणवत्ता पर ध्यान देने की सलाह दी है। पिछले साल अप्रेल में RBI ने उधार नीतियों को पारदर्शी बनाने के लिए ब्याज वसूलने पर निर्देश दिया था। कहा था कि ब्याज लोन लेने की वास्तविक तिथि से लगाया जाना चाहिए, न कि लोन एग्रीमेंट की तारीख से।

Home Loan EMI Advance Payment: बैंकों ने एडवांस पेमेंट नहीं किया एडजस्ट तो ग्राहकों को मिलेगा ब्याज।

thestreetmorning.com

The Street Morning

Women’s Reservation in Bihar: नीतीश का दांव 35 फीसदी बिहारी महिलाओं को आरक्षण

नई दिल्ली. बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार और विपक्ष के बीच मुद्दों पर शह-मात का खेल शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को मिल रहे 35 फीसदी आरक्षण को अब सिर्फ बिहार की मूल निवासी महिलाओं को देने की घोषणा कर बड़ा दांव खेल दिया। इस घोषणा को राष्ट्रीय जनता दल से डोमिसाइल का मुद्दा छीनने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

यहा भी देखे – Shefali Jariwala Death Latest News: पति पराग त्यागी सहित 4 लोगों के बयान दर्ज

पटना में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में बिहार युवा आयोग के गठन को भी मंजूरी दी गई। यह वैधानिक संस्था होगी, जो राज्य के युवाओं के कल्याण और उत्थान से जुड़े मामलों पर सरकार को सलाह देगी। आयोग का मुख्य लक्ष्य युवाओं को बेहतर शिक्षा, प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर दिलाना है। आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे। नीतीश ने कहा, आयोग बिहार के नौजवानों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा।

Women’s Reservation in Bihar: नीतीश का दांव 35 फीसदी बिहारी महिलाओं को आरक्षण

thestreetmorning.com

The Street Morning

Chhangur Baba Balrampur News: अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया। 100 करोड़ रु. की विदेशी फंडिंग।

नई दिल्ली/ बलरामपुर. अंतरराष्ट्रीय धर्मातरण गैंग चलाने वाले छांगुर बाबा पर उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। बलरामपुर जिले के उतरौला इलाके में छांगुर बाबा और सहयोगियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया। छांगुर बाबा को यूपी एटीएस ने धर्मातरण के मामले में गिरफ्तार किया है। छांगुर बाबा पर 100 करोड़ रुपए की विदेशी फंडिंग और धर्मांतरण कराने का आरोप है। छांगुर बाबा की सहयोगी नीतू रोहरा की बिल्डिंग का भी कुछ हिस्सा अवैध बताया जा रहा है, जिस पर कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई बुधवार को भी जारी रहेगी। उतरौला बाजार में छांगुर बाबा के दो शोरूम हैं। दोनों में रेडीमेड कपड़े और जूते बेचे जाते थे। छांगुर बाबा अपने को पीर बताता था। जिस बंगले पर बुलडोजर एक्शन किया गया है, उसमें चालीस कमरे थे। इसके छत पर बड़ा सोलर पैनल लगा हुआ है। वहीं घर में मजार पर चढ़ाई जाने वाली चादर व कलावा भी पाया गया है। यूपी एटीएस ने एक संगठित धर्मांतरण गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए खुद को सूफी संत बताने वाले छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

अमित बनकर प्रेमजाल में फंसाया

अवैध धर्मातरण रैकेट का खुलासा होने के बाद अब पुलिस एक्शन में है। हाल में ही लखनऊ निवासी गुंजा गुप्ता को अबू अंसारी ने छद्म हिंदू नाम अमित रखकर प्रेम जाल में फंसाया और छांगुर बाबा के पास दरगाह ले गया। यहां नीतू उर्फ नसरीन, नवीन उर्फ जमालुददीन आदि ने गुंजा गुप्ता का ब्रेनवाश करके खुशहाल जीवन का प्रलोभन देकर उसका धर्म परिवर्तन कराया और उसका नाम अलीना अंसारी रख दिया गया।

यहा भी देखे – Private Hospital In Indore Ayushman Card: भोपाल की टीम ने इंदौर के कई नामचीन निजी अस्पतालों पर मार छापा। 

अलग-अलग जाति के हिसाब से तय थी रेट

छांगुर बाबा ने धर्मांतरण कराने के लिए अलग-अलग रेट भी फिक्स किया था। इसमें अगड़ी जातियों की लड़की को इस्लाम स्वीकार कराने पर 15-16 लाख रुपए, पिछड़ी जाति की लड़की के लिए 10 से 12 लाख रुपए और अन्य जाति की लड़कियों को 8 से 10 लाख रुपए निर्धारित किए गए थे।

यहा भी देखे – FIR Against Jitu Patwari News: मुंगावली थाने में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर मामला दर्ज।

ऐसी सजा देंगे, जो समाज के लिए एक उदाहरण बने

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जलालुद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं। राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्हें कानून के अनुसार ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए एक उदाहरण बने।

Chhangur Baba Balrampur News: अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया। 100 करोड़ रु. की विदेशी फंडिंग।

thestreetmorning.com

The Street Morning