जबलपुर। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ( EOW ), जबलपुर द्वारा लोक स्वास्थ्य जबलपुर के कार्यपालन यंत्री तथा वरिष्ठ लेखा लिपिक को 24,000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। ( EOW Raided in Jabalpur ) आवेदक रोहित बारौलिया पिता श्री हरगोविंद द्वारा वर्ष 2022 – 2023 में सिहोरा ब्लॉक के ग्रामीणों के हेण्डपम्प संधारण का कार्य लिया गया था। हेण्डपम्प संधारण के कार्य का अंतिम बिल भुगतान की राशि 2,47,000 /- रूपये के भुगतान करने के एवज में आरोपीगण 1. शरद कुमार सिंह, कार्यपालन यंत्री, | लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जबलपुर, 2. विकास पटेल, वरिष्ठ लेखा लिपिक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जबलपुर के द्वारा कुल बिल भुगतान की राशि का 5-5 प्रतिशत की मांग कर 24000 /- रूपये की मांग की जा रही थी।
ED Raid in Dabang Dunia Office: कारोबारी किशोर वाधवानी की प्रापर्टी अटैच।
EOW के अधिकारियों ने बताया कि आज दिनांक 20.08.2025 को आरोपीगण 1. शरद कुमार सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जबलपुर, 2. विकास पटेल, वरिष्ठ लेखा लिपिक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जबलपुर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा गया है। आरोपीगणों के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन) 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
आवेदक
रोहित बारौलिया पिता श्री हरगोविंद बारौलिया, उम्र 25 वर्ष,
निवास— ग्राम सीतानगर, तहसील पथरिया, जिला दमोह |
आरोपीगण
1. शरद कुमार सिंह, कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जबलपुर ।
2. विकास पटेल, वरिष्ठ लेखा लिपिक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जबलपुर ।
घटना दिनांक
20.08.2025
ट्रेप राशि 24000 (चौबीस हजार रूपये) घटना स्थल- कार्यालय, कार्यपालन यांत्रिकी विभाग, दमोहनाका, जबलपुर |
EOW Raided in Jabalpur: लोक स्वास्थ्य के कार्यपालन यंत्री तथा वरिष्ठ लेखा लिपिक को रंगे हाथ पकड़ा।
The Street Morning
Discover more from The Street Morning
Subscribe to get the latest posts sent to your email.