Aam Adami Party MCD Delhi Update: आप पार्टी के पार्षदों ने बनाई नई पार्टी। चुना नया नेता

Share us

 

दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। ( Aam Adami Party MCD Delhi Update ) आप के 15 पार्षदों ने पार्टी से नाराज होकर एक नया थर्ड फ्रंट बना लिया है। यह फैसला शनिवार को हेमचंद्र गोयल की अगुवाई में हुई बैठक में लिया गया। इस नए थर्ड फ्रंट का नाम ” इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी ” रखा गया है और इसके नेता मुकेश गोयल होंगे। 

 

अंदरूनी कलह के कारण नहीं कर सके काम।

आप से इस्तीफा देने पर पार्टी पार्षद मुकेश गोयल ने कहा, “करीब 15 पार्षदों ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर नई पार्टी इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी का गठन किया है. सत्ता में होने के बावजूद हम दिल्ली की जनता की सेवा के लिए काम नहीं कर सके, अंदरूनी कलह के कारण हम काम नहीं कर सके.”

बागी पार्षदों ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जैसे—आदेश सिर्फ ऊपर से आते हैं, स्थानीय नेताओं की कोई सुनवाई नहीं होती। पूर्व नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा कि उन्हें सिर्फ नाम के लिए नेता बनाया गया था, असली फैसले कहीं और लिए जाते थे। फिलहाल भाजपा के पास 117, आप के पास 113 और कांग्रेस के पास 8 पार्षद हैं। इस नई पार्टी के उभरने से दिल्ली नगर निगम में सत्ता संतुलन बदल सकता है

 

इन पार्षदों ने दिया इस्तीफा

1.हेमनचंद गोयल 

2.दिनेश भारद्वाज 

3.हिमानी जैन 

4.उषा शर्मा 

5.साहिब कुमार 

6.राखी कुमार 

7.अशोक पांडेय 

8.राजेश कुमार 

9.अनिल राणा 

10.देवेंद्र कुमार 

11.हिमानी जैन

बता दें कि पिछले महीने एमसीडी चुनाव में बीजेपी के राजा इकबाल सिंह मेयर बने थे. उन्होंने इस चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी मनदीप सिंह को हराया था. इस चुनाव में दिलचस्प बात ये रही कि आम आदमी पार्टी ने इस एमसीडी चुनाव का बहिष्कार किया था।

Aam Adami Party MCD Delhi Update: आप पार्टी के पार्षदों ने बनाई नई पार्टी। चुना नया नेता

thestreetmorning.com


Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading