Abhay Deol Wedding: अपने रिश्ते और शादी करने के बारे में क्या कहा अभय ने।

Abhay Deol Wedding: अपने रिश्ते और शादी करने के बारे में क्या कहा अभय ने।
एक्टर अभय देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपने पास्ट रिलेशनशिप में इमोशनल अब्यूज झेलना पड़ा था। अभय हमेशा से ही रिश्तों और शादी के बारे में अपने विचार खुलकर रखते रहे हैं। वो 48 साल के हैं और सिंगल हैं।

मैं हिंसा में यकीन नहीं करता

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने अपने पुराने रिश्ते और पूर्व प्रेमिकाओं के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि पास्ट रिलेशनशिप में उन्हें वायलेंस का सामना किया है। और वह हिंसा में विश्वास नहीं करते हैं। अभय अपनी एक्स के बारे में कहते हैं कि उनकी एक पार्टनर नार्सिसिस्ट थीं। उन्हें वो बिना इमोशन की और साजिश करने वाली लगती थीं।
इंटरव्यू में अभय पार्टनर के बीच वैल्यू सिस्टम पर भी बात करते नजर आए। उनका मानना है कि रिश्ते को देखने के मामले में दोनों पार्टनर का नजरिया एक होना चाहिए। एक्टर ने कहा, ‘मैं हिंसा में विश्वास नहीं करता और मेरे पिछले कुछ रिश्तों में काफी ड्रामा हुआ है। कई बार तो आपका पार्टनर हिंसक भी हो जाता है। खास करके इमोशनली । और ये अच्छी बात नहीं है। न ही यह मेरे साथी के लिए और न ही मेरे लिए । किसी पर उंगली नहीं उठा रहा । यह सीखने की प्रक्रिया है । ‘ उन्होंने बताया कि पास्ट में वे अच्छे और बुरे दोनों रिश्तों में रहे हैं। अभय कहते हैं, ‘मेरे कुछ अच्छे रिश्ते रहे हैं, कुछ बहुत ही दुखद भी रहे हैं। मेरी कुछ साथी ऐसे भी रही हैं जिनसे मुझे बहुत अच्छा सहयोग मिला, लेकिन उस वक्त उस रिश्ते में मैं गलत व्यक्ति रहा हूं।’

Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version