Admission in MP College University: शुरू हुई कॉलेजों एडमिशन की प्रक्रिया।

इंदौर। कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। पहली बार सभी कोर्स में एक साथ एडमिशन होंगे। 15 से 30 मई तक पहले दौर के रजिस्ट्रेशन होंगे। जिन छात्रों को बीए, बीकॉम, बीएससी जैसे यूजी तथा एमए, एमकॉम, एमएससी जैसे पीजी कोर्स में प्रवेश चाहिए, वे रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। इस बार मोबाइल एप के जरिये भी रजिस्ट्रेशन होंगे और कियोस्क सेंटर पर भी सुविधा रहेगी। बीएड- एमएड व बीपीएड एमपीएड में भी एडमिशन के लिए | रजिस्ट्रेशन साथ ही शुरू होंगे।

समय सारणी

पहला चरण

15 से 30 मई तक होंगे रजिस्ट्रेशन |
16 से 31 मई तक होगा दस्तावेजों को सत्यापन |
5 जून को आएगी एडमिशन की पहली सूची ।

दूसरे चरण की प्रक्रिया

17 से 13 जून तक रजिस्ट्रेशन
18 से 14 जून तक सत्यापन ।
19 जून को आएगी सूची |

बीबीए-बीसीए एडमिशन अब काउंसलिंग से

एक महत्वपूर्ण कदम उठाते बीबीए-बीसीए को उच्च शिक्षा विभाग की एडमिशन प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है। यह कोर्स अब डीईटी का हिस्सा होंगे। इनकी एडमिशन काउंसलिंग एमबीए के साथ अलग से होगी।
प्राचार्य डॉ. अभय गुप्ता कहते हैं कि सीबीएसई, एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट आ चुके हैं। जो छात्र सीयुईटी या अन्य प्रवेश परीक्षा दे रहे हैं, उन्हें भी यहां रजिस्ट्रेशन जरूर करवाना चाहिए। प्राचार्य डॉ. अनस इकबाल कहते हैं कि छात्रों के पास होलकर साइंस, जीएसीसी (पीएम एक्सीलेंस) जैसे शासकीय कॉलेजों के साथ बेहतर रैंक वाले अनुदान प्राप्त व निजी कॉलेजों के भी विकल्प हैं।
Admission in MP College University: शुरू हुई कॉलेजों एडमिशन की प्रक्रिया।

Admission process guidelines have been released by the Department of Higher Education regarding admission in colleges. Registration for all courses will take place between May 15 and May 30 for undergraduate and postgraduate courses. Registration will be available via mobile app and kiosk centers this year, including B.Ed, M.Ed, and B.P.Ed, M.P.Ed admissions.


Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading