Al-Qaeda in the Indian Subcontinent News: भारत में अलकायदा को स्थापित करने की साजिश 

अहमदाबाद. गुजरात एटीएस ने आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट ( Al-Qaeda in the Indian Subcontinent ) से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय एजेंसियों की मदद से दो गुजरात, एक दिल्ली और एक यूपी से गिरफ्तार किए गए। आतंकियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। एटीएस के डीआइजी सुनील जोशी ने बताया, इनकी पहचान मो. फैक (दिल्ली), मो. फरदीन (अहमदाबाद), सेफुल्ला कुरैशी मैं (मोडासा) और जीशान अली निवासी ई नोएडा (यूपी) के रूप में हुई है।

Fake Embassy Exposed in Ghaziabad: गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का भंडाफोड़, स्वयंभू राजदूत पकड़ा।

ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ‘गजवा-ए- हिंद‘ की विचारधारा फैलाकर देश में हिंसा भड़काने की साजिश रच रहे थे। इस गिरफ्तारी को सुरक्षा एजेंसियों की है। बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। गुजरात एटीएस और केंद्रीय एजेंसियां अब इनके नेटवर्क, फंडिंग, ट्रेनिंग और विदेशी संपर्कों की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हैं।

भड़काऊ वीडियो सामग्री मिली

आरोपियों के मोबाइल में जिहाद, गजवा-ए-हिंद, धर्म विरोधी • उकसाने, भड़काऊ वीडियो सामग्री व आतंकी हमलों को प्रोत्साहन देने वाली सामग्री मिली। विशेष रूप से भारतीय लोकतंत्र शासन की संस्थाओं को निशाना बनाकर हिंसा के लिए आह्वान करने को लेकर था। 2023 में शहर के विभिन्न हिस्सों से 4 बांग्लादेशी को इसी आतंकी संगठन से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Sawariya Seth Mandir Donation: चित्तौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध मंदिर सवारियां सेठ को अनोखी भेंट, पुजारी भी हैरान।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद उकसाऊ बयान

भारत के प्रति एक्यूआइस के इरादे तब सामने आए, जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद उसने ऐलान किया कि सभी भारतीय मुसलमानों का दायित्व है कि वे भारत में भगवा शासन के खिलाफ युद्ध छेड़ें। इससे पता चला कि आइएसआइ इस संगठन के जरिए भारत में पैठ बढ़ाना चाहती है। विचारधारा के मामले में भारत में आइएस, जैश-ए- मोहम्मद या लश्कर-ए-तैयबा की तुलना में इसकी पहुंच ज्यादा है।

Bhopal Advocate Fraud: 18 साल से उज्जैन के वकील के पंजीयन को अपना बता भोपाल में की प्रैक्टिस।

26/11 साजिश में भी

भारत के लिए अल-कायदा नया नहीं है। इसकी शुरुआत तब हुई, जब डेविड हेडली मुंबई 26/11 हमलों की साजिश रचने से पहले पाकिस्तान में था। उसने अल- कायदा की 313 ब्रिगेड के प्रमुख इलियास कश्मीरी के साथ एक बैठक की थी। इस दौरान दोनों ने आतंकी हमलों की साजिश रची गुजरात, मुंबई और उत्तर प्रदेश में थी। मुंबई 26/11 मामले का एक आरोपी तहव्वुर राणा हाल ही भारत प्रत्यर्पित किया गया था।

Al-Qaeda in the Indian Subcontinent News: भारत में अलकायदा को स्थापित करने की साजिश 

thestreetmorning.com

The Street Morning


Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading