America’s New Immigrants Policy :- 205 भारतीयों को पहले राउंड में अमेरिका से भेजा जा रहा है। जानिए कहा उतरेगा विमान।

America’s New Immigrants Policy :- 205 भारतीयों को पहले राउंड में अमेरिका से भेजा जा रहा है। जानिए कहा उतरेगा विमान।

America में अवैध रूप से रह रहे 205 भारतीयों को लेकर चला विमान बुधवार को Amritsar पहुंचेगा। अमेरिकी सेना का सी-17 प्लेन श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( Shree Guru Ramdas ji International Airport) पर सुबह 9 बजे लैंड करेगा। इन 205 भारतीयों को पहले राउंड में अमेरिका से भेजा जा रहा है। इनके बाद भी सैकड़ों अन्य लोगों को वापस लाने की तैयारी है। अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 सैन एंटोनियो से अमृतसर के लिए रवाना हो चुका है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार करीब 5000 भारतीयों को पहले राउंड में भारत भेजने की तैयारी है। कुल 18 हजार अवैध प्रवासियों को अमेरिका में चिह्नित किया गया है। इन लोगों को वापस भेजा जा रहा है और जिनके दस्तावेज नहीं हैं, उन्हें ग्वांतानामो बे जेल जैसी खतरनाक स्थानों पर रखा जाएगा।

क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले एयरपोर्ट पर ही होंगे गिरफ्तार
Amritsar Airport पर पहुंचने के बाद इन सभी 205 भारतीयों के कागजात चेक किए किए जाएंगे। इस काम में पूरा दिन लगेगा। क्रिमिनल रिकॉर्ड चेक किया जाएगा, ताकि एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार किया जा सके। इन में कुछ ऐसे लोग भी हो सकते हैं, जो भारत में अपराध करके अमेरिका भाग गए हों। माना जा रहा है कि करीब 20 ऐसे गैंगस्टर हैं, जो अमेरिका में बैठकर पंजाब में गैंग चला रहे थे या फिर अपराधों को अंजाम देकर भाग निकले थे। अब Punjab Police को America के ऐक्शन से उम्मीद जगी है। ये लोग Donkey Route से अमेरिका पहुंचे थे और अब दस्तावेज न पाए जाने पर America चुन-चुनकर वापस भेज रहा है।
Donkey Route से गए शख्स के परिवार से मिले थे राहुल गांधी
बता दें कि Haryana विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच 20 सितंबर, 2024 को कांग्रेस नेता Rahul Gandhi Haryana में करनाल के गांव घोघड़ीपुर में एक युवक अमित मान के परिजनों से मुलाकात करने आए थे, जिससे वह America दौरे के दौरान मिले थे। अमित मान अपनी जमीन बेचकर, घर गिरवी रखकर डंकी रूट से अमेरिका गया था। इसमें करीब 42 लाख रुपए खर्च हुए। अमेरिका में एक कंपनी में ड्राइवर का काम मिला। ठीक-ठाक पैसे भी कमा रहा था, लेकिन एक्सीडेंट के बाद परेशानी शुरू हुई। वह ठीक से चल-फिर नहीं पाता और वापस अपने घर जाना चाहता है। तब Rahul Gandhi ने अमित से वादा किया था कि वह उसके परिवार वालों से मिलने उसके घर जायेंगे।
सेना की मदद से पकड़े जा रहे हैं अवैध प्रवासी
American President बनने के बाद Donald Trump ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है। America में अवैध प्रवासियों की धरपकड़ के लिए ट्रंप ने सेना की मदद ली है और गिरफ्तारियां कर ऐसे प्रवासियों को उनके देश भेजा जा रहा है। Punjab और Haryana से भी बड़ी संख्या में युवा डोंकी रूट Donkey Route से अमेरिका में दाखिल हुए हैं। ये युवा लाखों रुपए लग कर अवैध तरीकों से America में दाखिल हुए हैं। बता दें कि  Donald Trump सरकार का कहना है कि वह इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन अभियान चलाएगी। इसके माध्यम से उन सभी लोगों को अमेरिका से बाहर करने की तैयारी है, जो बिना किसी दस्तावेज के आए हैं। यही नहीं जन्म के आधार पर नागरिकता वाले कानून को भी खत्म करने की योजना है।

Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top