America’s New Immigrants Policy :- 205 भारतीयों को पहले राउंड में अमेरिका से भेजा जा रहा है। जानिए कहा उतरेगा विमान।
America में अवैध रूप से रह रहे 205 भारतीयों को लेकर चला विमान बुधवार को Amritsar पहुंचेगा। अमेरिकी सेना का सी-17 प्लेन श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( Shree Guru Ramdas ji International Airport) पर सुबह 9 बजे लैंड करेगा। इन 205 भारतीयों को पहले राउंड में अमेरिका से भेजा जा रहा है। इनके बाद भी सैकड़ों अन्य लोगों को वापस लाने की तैयारी है। अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 सैन एंटोनियो से अमृतसर के लिए रवाना हो चुका है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार करीब 5000 भारतीयों को पहले राउंड में भारत भेजने की तैयारी है। कुल 18 हजार अवैध प्रवासियों को अमेरिका में चिह्नित किया गया है। इन लोगों को वापस भेजा जा रहा है और जिनके दस्तावेज नहीं हैं, उन्हें ग्वांतानामो बे जेल जैसी खतरनाक स्थानों पर रखा जाएगा।
Discover more from The Street Morning
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Leave a Reply