Amisha Patel Talk about Sanjay Dutt : मेरा बहुत ख्याल रखते हैं सज्जू
अमीषा पटेल ने हाल ही में संजय दत्त के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की है। एक्ट्रेस ने कहा कि संजय दत्त का बिहेवियर उनके लिए काफी पजेसिव और प्रोटेक्टिव है। अमीषा पटेल ने इंटरव्यू में संजय दत्त के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने को याद करते हुए बताया कि संजय दत्त के घर में उन्हें वेस्टर्न ड्रेस पहनने की परमिशन नहीं थी।
संजय काफी पजेसिव है
अमीषा ने बताया कि संजय के घर जाते समय उन्हें सलवार- कमीज पहनना पड़ता है। इस बातचीत में एक्ट्रेस को पुरानी फोटोज दिखाई गई और उनपर बात की गई। अमीषा ने संजय के साथ वाली फोटो को देखते हुए कहा, ‘ये संजू के साथ वाली फोटो है, मेरा बर्थडे था और मैं उनके घर पर गई थी। मुझे उनके घर पर वेस्टर्न कपड़े पहनने की इजाजत नहीं थी। मुझे वहां सलवार-कमीज पहनकर जाना पड़ता है।
गदर 2 में नजर आई थीं अमीषा
बात करें अमीषा पटेल के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वह फिल्म प्रोड्यूसर और मॉडल भी हैं। एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म गदर 2 साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म साल 2001 में आई फिल्म गदरः एक प्रेम कथा का सीक्वल है। फिलहाल एक्ट्रेस ने अपना कोई नया प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया है।
संजय दत्त की आने वाली फिल्में
संजय अब वह हॉरर- कॉमेडी फिल्म द भूतनी में नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन दीपक मुकुट ने किया है और फिल्म का प्रोडक्शन संजय दत्त ने किया। इस फिल्म में मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.