मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने लता मंगेशकर से कई चीज सीखी है। उन्होंने बताया कि लता ने उनकी जिंदगी बदली है। AR Rahman Music Director
म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान और गायिका लता मंगेशकर की खूब बनती है। दोनों ने ‘जिया जले जां जले’ और ‘लुका छुपी’ गाने में साथ में काम किया है। रहमान अक्सर कहते हैं लता जी ने न सिर्फ उनके संगीत को बेहतर किया बल्कि उनकी जिंदगी को भी बेहतर बनाया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में रहमान ने बताया कि यह लता जी ही थीं जिन्होंने उन्हें अच्छे म्यूजिक के लिए लगाता अभ्यास करने की प्रेरणा दी।
- लाइव कंसर्ट से पहले नहीं करते थे अभ्यास– मैशेबल इंडिया से बातचीत में ए आर रहमान ने बताया कि उन्होंने म्यूजिक में अभ्यास करने काम लता मंगेशकर से सीखा है। रहमान ने माना कि वह लाइव शो से पहले अभ्यास नहीं करते थे। उन्हें लगता था कि एक कंपोजर के तौर पर लोग उनके काम करने के स्टाइल को समझेंगे लेकिन उन्होंने जब देखा कि लता जी कंसर्ट के लिए तैयारी करती हैं तो उन्होंने अपना जहन बदला ।
- लता मंगेशकर से सीखा अभ्यास करने का तरीका – रहमान ने बताया कि साल 2006 में हैदराबाद में लता जी फाउंडेशन की तरफ से एक कंसर्ट आयोजित हुआ। उन्होंने शो से पहले एक महिला को अभ्यास करते हुए देखा। वह देखकर हैरान रह गए कि ये कोई और नहीं बल्कि लता मंगेशकर थीं जो हारमोनियम के साथ अभ्यास कर रही थीं । रहमान ने सोचा कि ‘आखिर लता मंगेशकर क्यों अभ्यास कर रही हैं ?’ फिर उन्हें कंसर्ट से पहले तैयारी की अहमियत का अंदाजा हुआ ।
- लाइव कंसर्ट से पहले अभ्यास करते हैं रहमान– लता मंगेशकर के समर्पण को देखकर ए आर रहमान ने किसी भी कंसर्ट से पहले अभ्यास करना शुरू किया। उन्होंने कहा कि तब से वह हमेशा अभ्यास करते हैं। उन्होंने कहा ‘लता जी को देखकर मैंने अभ्यास करना शुरू किया है, मैं अब स्टेज पर जाने से पहले 30 से 40 मिनट तर अभ्यास करता हूं ।’ रहमान के काम की बात करें तो उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। उनके पास लाहौर 1947, ठग लाइफ, तेरे इश्क में, पेद्दी और रामायण; पार्ट 1 जैसी फिल्में हैं।
AR Rahman Music Director : लता जी की एक सीख ने बदल दी ए आर रहमान की जिंदगी।
Discover more from The Street Morning
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Leave a Reply