Artificial Intelligence Company OpenAI CEO Sam Altman :- India नई AI टेक्नोलॉजी और IT कंपनियों के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है
Artificial Intelligence (AI) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी OpenAI के सीईओ Sam Altman ने बुधवार को भारत को AI उद्योग का संभावित अग्रणीय बताया. उन्होंने कहा कि India नई टेक्नोलॉजी और उनकी कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है. भारत यात्रा पर पहुंचे Sam Altman ने यहां सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ मंच साझा करते हुए कहा कि भारत कंपनी के लिए दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और पिछले साल ओपनएआई के भारतीय उपयोगकर्ताओं की संख्या तीन गुना हो गई है. ओपनएआई दुनियाभर में लोकप्रिय एआई टूल ChatGPT की Manufacturer है.
दो साल के भीतर Sam Altman की ये दूसरी भारत यात्रा है. इस बार India को लेकर उनका रुख बदला नजर आ रहा है. इससे पहले 2023 में उन्होंने कहा था कि ChatGPT जैसे फाउंडेशनल मॉडल बनाने वाले OpenAI के साथ मुकाबला करना भारत के लिए निराशाजनक होगा. तब इस बयान के लिए उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ी थी. लेकिन अब उन्होंने अपने रुख को बदलते हुए कहा है कि आने वाले समय में India AI के क्षेत्र में लीडर भी बन सकता है.
Sam Altman ने भारत के अपने दौरे के दौरान Paytm के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा, Snapdeal के सह-संस्थापक कुणाल बहल, Unacademy के सीईओ गौरव मुंजाल, ixigo ग्रुप के सीईओ आलोक बाजपेयी, फिल्म निर्माता शेखर कपूर, निवेश फर्म Pic xv के प्रबंध निदेशक राजन आनंदन और प्रमुख उद्यम पूंजी फर्म एक्सेल के भागीदार प्रयांक स्वरूप सहित कई दिग्गजों से मुलाकात की.
Openai के संस्थापक ने कहा कि भारत सामान्य रूप से AI क्षेत्र, खासकर openai के लिए एक अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण बाजार है. उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारा दूसरा सबसे बड़ा बाजार है. पिछले साल यहां हमारे उपयोगकर्ता तीन गुना हो गए. भारत में लोग AI के साथ स्टैक, चिप्स, मॉडल जैसी चीजें बना रहे हैं. मुझे लगता है कि भारत को एआई क्रांति के अगुवा देशों में से एक होना चाहिए.’’
चीन की कंपनी deepseek के किफायती एआई मंच के सामने आने के बाद AI उद्योग में मूल्य निर्धारण को शुरू हुई बहस पर ऑल्टमैन ने कहा कि एआई प्रौद्योगिकी के विकास में Intelligence Unit की लागत एक वर्ष के बाद लगभग 10 गुना कम हो जाएगी.
Sam Altman ने कहा कि AI में मॉडल विकसित करने की लागत अब भी सस्ती नहीं है, लेकिन ऐसे एआई की दिशा में बहुत प्रगति हुई है जिसके लिए कम हार्डवेयर की जरूरत होगी और बाकी का उपयोग अन्य उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है. ओपनएआई ने अपने मूलभूत एआई मॉडल के विकास में अरबों डॉलर का निवेश किया है और चैटजीपीटी के अनुप्रयोगों का india में व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है. Openai ने एक नई कंपनी ‘ The Stargate Project ’ की स्थापना की है.
Sam Altman ऐसे समय में भारत आए हैं जब वित्त मंत्रालय ने अपने अधिकारियों को ऑफिस के कंप्यूटर और उपकरणों में chatgpt और deepseek जैसे AI Tool का इस्तेमाल न करने का निर्देश दिया है. मंत्रालय ने कहा है कि ये AI Tool Data और Document की गोपनीयता के लिए जोखिम पैदा करते हैं.
कम लागत वाले आधारभूत मॉडल के विकास पर Sam Altman ने कहा, ‘‘मुझे अब भी लगता है कि पूर्व-प्रशिक्षण मॉडल के मोर्चे पर बने रहना महंगा है. अब हम ऐसी दुनिया में हैं जहां हमने अविश्वसनीय प्रगति की है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘खासकर ये तर्कशक्ति मॉडल सस्ते नहीं हैं. उन्हें प्रशिक्षित करना अब भी महंगा है, लेकिन यह संभव है.
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.