Asia Cup T20 Tournament 2025: भारत की टी-20 में सबसे तेज जीत

picture
Share us

दुबई, भारतीय टीम ने बुधवार को एशिया कप टी-20 टुर्नामेंट में जोरदार आगाज किया और यूएई के खिलाफ नौ विकेट से बड़ी जीत हासिल की। ( Asia Cup T20 Tournament 2025 ) भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले गंदबाजी करते हुए यूएई की टीम को 13.1 ओवर में 57 रन पर ढेर कर दिया। ये यएई का टी-20 में न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले, उसका सबसे कम स्कोर 62 रन था, जो उसने 14 मार्च 2024 को स्कॉटलेंड के खिलाफ बनाया था।

Team India In Asia Cup T20 Tournament 2025

जवाब में भारतीय टीम ने 27 गेंदों में एक विकेट पर 60 रन बनाकर आसानी से जीत हासिल कर ली। ये भारत गेंदों के लिहाज से टी-20 में सबसे बडी जीत है।

Nepal Protest News in Hindi: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध के बाद उग्र प्रदर्शन।

टीम इंडिया की ताबडतोड बल्लेबाजी

भारत की ओर से ओपनर अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 30 रन ठोके। वहीं, शुभमन गिल नौ गेंदों में दो चौकों और एक छक्के के साथ 20 रन बनाकर नाबाद रहे। अब भारतीय टीम का सामना 14 सितंबर को पाकिस्तान से होगा।

Player of the Match Kuldeep Yadav

जीत का हीरो कुलदीप

भारतीय टीम की जीत के हीरो स्पिनर कुलदीप यादव रहे, जिन्होंने 2.1 ओवर में सिर्फ सात रन देकर चार विकेट चटकाए। वही शिवम दुबे ने भी तीन विकेट हासिल किए। 

Leongatha Mushroom Murder News in Australia: ऑस्ट्रेलिया के बहुचर्चित हत्याकांड मे सजा।

यूएई के 9 बल्लेबाज़ दहाइ के आकड़े तक नहीं पहुचे

यूएई के नौ बल्लेबाज तो दहाई के आंकडे तक भी नहीं पहुंच सके। हालांकि ओपनर अलीशान शराफू (२2) और मुहम्मद वसीम (19) ने पहते विकेट के लिए 26 रन जोड़े थे लेकिन इनके आउट होते ही यूएई की पारी बिखर गई।

Asia Cup T20 Tournament 2025: भारत की टी-20 में सबसे तेज जीत

thestreetmorning.com

The Street Morning


Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading