Attack on S. Jaishankar in London : सुरक्षा घेरा तोड़ जयशंकर को रोकने की कोशिश।
नई दिल्ली. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की ब्रिटेन यात्रा के दौरान खालिस्तानी अलगाववादियों एवं 5 आतंकियों ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की और भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया। आंतकियों ने भारत विरोधी नारे लगाए और भारतीय ध्वज फाड़ दिया जबकि, वहां मौजूद सुरक्षा अधिकारी हस्तक्षेप करने की बजाय पूरी तरह से निष्क्रिय और उदासीन बने रहे। विदेश मंत्रालय ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए ब्रिटिश सुरक्षा एजेंसियों की निष्क्रियता पर क्षोभ व्यक्त किया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया के सवालों पर कहा, ‘हमने विदेश मंत्री की ब्रिटेन की यात्रा के दौरान सुरक्षा भंग के फुटेज देखे हैं। हम अलगाववादियों के इस छोटे समूह की भड़काऊ गतिविधियों की निंदा करते. हैं। हम ऐसे तत्वों द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग की भर्त्सना करते हैं।’ जयशंकर की सुरक्षा में चूक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ब्रिटेन ने भी इस घटना की निंदा की और कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों को डराने, धमकाने या बाधित करने के ऐसे प्रयास पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं।
खालिस्तानी साजिश विफल, वरना महाकुंभ में होता धमाका
चंडीगढ़/लखनऊ. पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस के एक संयुक्त अभियान में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) और आइएसआइ से जुड़े खालिस्तानी आतंकी को कौशांबी जिले के कोखराज से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पहचान अमृतसर जिले के कुर्लियान गांव निवासी लाजर मसीह के रूप में हुई है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि मसीह ने 1. महाकुंभ के दौरान आतंकी हमले की साजिश रची थी।
जीवन फौजी का ऑपरेटिव है मसीह मसीह जर्मनी स्थित बीकेआइ ऑपरेटिव स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के. अधीन काम कर रहा था। वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के संपर्क में था।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.