Axis Bank Credit on UPI with Gold Loan: घर बैठे यूपीआई से गोल्ड लोन

poster
Share us

नागपुर, निजी क्षेत्र के लोकप्रिय बैंक एक्सिस बैंक ने फ्रीचार्ज के साथ मिलकर क्रेडिट ऑन यूपीआई विद गोल्ड लोन पेश किया है ( Axis Bank Credit on UPI with Gold Loan ) जिसमें ब्याज उतनी ही राशि पर देना होगा जितना इस्तेमाल करेंगे। बैंक और फ्रीचार्ज ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह देश का पहला ऐसा ऋण है, जो सोने के भरोसे पर आधारित है और युनिफाइड पेमेंटस इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए उपलब्ध होगा। इसे विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों ( एमएसएमई ), स्व-रोजगार करने वाले उद्यमियों और शहरी तथा ग्रामीण व्यापारियों के लिए तैयार किया गया है।

Spicejet flights to Phuket: फुकेट के लिए  दिल्ली और मुंबई से नई उड़ान

सोने के बदले तुरंत क्रेडिट

ग्राहक अपने सोने के बदले तुरंत क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रोडक्ट मौजूदा एक्सिस बैंक ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जो बैंक की गोल्ड लोन शाखाओं से जुड़े हैं। पुरी प्रक्रिया डिजिटल है, यानि ऑनबोर्डिंग के बाद शाखा जाने की जरूरत नहीं है। इसमे ब्याज सिर्फ उतनी ही राशि पर लगेगा, जितने का उपयोग किया गया है। भूगतान और रिपेमेंट यूपीआई या यूपीआई क्यूआर के जरिये फ्रीचार्ज ऐप या किसी भी यूपीआई ऐप से तुरंत किया जा सकता है। 

Leongatha Mushroom Murder News in Australia: ऑस्ट्रेलिया के बहुचर्चित हत्याकांड मे सजा।

बैंक डिजिटल युग में सुरक्षित क्रेडिट का नया मानक 

लॉन्च के अवसर पर एक्सिस बैंक के कार्यकारी निर्देशक मुनीश शारदा ने कहा, क्रेडिट ऑन यूपीआई विद गोल्ड लोन के साथ एक्सिस बैंक डिजिटल युग में सुरक्षित क्रेडिट का नया मानक स्थापित कर रहा है। सोने की विश्वसनीयता और यूपीआई की सुविधा को जोडकर हम ग्राहकों को तुरंत और फ्लेक्सिबल क्रेडिट दे रहे हैं। यह कदम एनपीसीआई के हाल ही में जारी दिशा-नर्देशें के अनुरूप है, जिसमें यूपीआई पर क्रेडिट लाइन की अनुमति दी गई है। इससे सरक्षित क्रेडिट तक पहुंच आसान होगी, मैन्युअल प्रक्रियाओं पर निर्भरता घटेगी और बडे स्तर पर वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा।

सहज, सुरक्षित तथा व्यापक

एनपीसीआई की कार्यकारी निदेशक ( ग्रोथ ) सोहिनी राजोला ने कहा, क्रेडिट ऑन यूपीआई वित्तीय संस्थानों को क्रेडिट तक पहुंच आसान और सुरक्षित बनाने का मजबूत ढांचा देता है। एक्सिस बैंक की गोल्ड-बेस्ड क्रेडिट लाइन दिखाती है कि यह ढांचा देश के डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम में क्रेडिट को और सहज, सुरक्षित तथा व्यापक बना सकता है।

Axis Bank Credit on UPI with Gold Loan: घर बैठे यूपीआई से गोल्ड लोन

thestreetmorning.com

The Street Morning


Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading