Ayodhya Girl Murder Case: पिछड़ा दलितों के नाम पर राजनीति कब तक। 

Ayodhya Girl Murder Case: पिछड़ा दलितों के नाम पर राजनीति कब तक।

Ayodhya Girl Murder Case: भयावह ओर क्रूर घटना होने पर भी नेताओं की जातिगत राजनीति का अंत नहीं हो रहा। सांसद मीडिया के सामने आकर रो रहे है घटना को पीड़िता की जाती दिखा कर पेश किया जा रहा है, मीडिया के सामने रोकर दिखाने से क्या ये साबित होता है कि सांसद जनता के लिए कितने चिंतित है।

                                           अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के बीच एक दलित युवती का शव मिलने के बाद जमकर सियासत शुरू हो गई है. राजनीति करने से अच्छा प्रदेश की योगी सरकार और सांसद को मिल कर ऐसी भयावह घटना के दोषियों को मृत्यु दंड देना  चाहिए, ऐसी घटना को अंजाम देने वाले मनुष्य रूपी राक्षस है उन्हें जीवन जीने का कोई अधिकार नहीं। दलित युवती का शव भयावह स्थिति में मिला है और उसकी दोनों आंखें निकाल ली गई हैं. इसके शरीर में कई जगहों पर चोट लगी है और हड्डियां टूटी हुई हैं. इसपर समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ( Ayodhya (Faizabad) MP Awadhesh Prasad ) प्रेसवार्ता करते हुए रोने लगे.

                                           दलित युवती की हत्या पर प्रेसवार्ता करने के दौरान अवधेश प्रसाद ने कहा, ‘अभी तक मैं निर्भया कांड की दर्दनाक घटना को सुनता था. कल मैं उसके परिवार से मिलने गया. लोगों ने मुझे अपने सम्मान की जिम्मेदारी सौंपी है.’ इतना कहने के बाद सपा सांसद फफक-फफक कर रोने लगे. उन्होंने कहा कि आज हम देश के सामने क्या कह पाएंगे. देश हमसे कल पूछेगा.
                                             उन्होंने रोते हुए कहा कि एक दलित की बेटी को निर्वस्त्र करके क्या-क्या किया गया. उसकी हत्या की गई. निर्भया कांड से हजार गुना ये गंभीर मामला है. मैं उस बेटी को मिट्टी देने भी गया था. पूरा परिवार सहमा हुआ था. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार नहीं हो सका. उसको दफनाया गया. मैंने भी किसी तरह उस बेटी को पांच मुट्ठी मिट्टी दी.

Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top