Bhopal MadhyaPradesh Ladali Bahna Yojna : MP सरकार का बड़ा फैसला, 1.63 लाख बहनों को लगेगा तगड़ा झटका।

n6468619141736414096505cd428c4527b53df7a105e3054ef3eb1e318bad692891fd67faae0fd860ac57c1
CM Mohan Yadav MP Government मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना

Bhopal MadhyaPradesh Ladali Bahna Yojna : MP सरकार का बड़ा फैसला, 1.63 लाख बहनों को लगेगा तगड़ा झटका।

Bhopal madhyapradesh : मध्य प्रदेश सरकार ने साल 2023 में प्रदेश की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरू की है. इस योजना के तहत प्रदेश की लाखों महिलाओं को लाभ मिलता है। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हजार रुपए भेजने का ऐलान किया था. जो बाद में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 1250 रुपए कर दिये.

मध्य प्रदेश में फिलहाल कुल 2 करोड़ 47 लाख महिलाओं को लाडली बहन योजना का लाभ मिलेगा. सरकार की ओर से यह ऐलान भी कर दिया गया है कि योजना में लाभ ले रही 1.63 लाख महिलाओं के नाम काट दिए जाएंगे. दरअसल यह सभी महिलाएं 60 साल से ज्यादा की उम्र की हो चुकी हैं. और इसी वजह से इन महिलाओं के नाम योजना में लाभार्थी की लिस्ट से काट दिए जाएंगे.

10 जनवरी को जारी होगी अगली किस्त

मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना में लाभ ले रहीं महिलाओं के लिए अच्छी खबर भी आई है. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लाडली बहना योजना की अगली किस्त जारी करने के बारे में भी जानकारी दे दी गई है. 10 जनवरी को सभी लाभार्थी महिलाओं के खाते में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से डीबीटी के जरिए 1250 रुपए की राशि खाते में भेज दी जाएगी. लेकिन आपको बता दें जो महिलाएं योजना में अपात्र घोषित की जा चुकी हैं. उन्हें इस किस्त का लाभ नहीं मिलेगा.

महिलाओं को इस योजना की अगली किस्त का इंतजार है. अगली किस्त 10 जनवरी को जारी की जाएगी. लेकिन इससे पहले ही मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना में लाभ ले रही 1.63 लाख महिलाओं के लिए एक बड़ी खबर आ गई है. जिससे इन लाखों महिलाओं को होगा तगड़ा नुकसान।बता दें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की 18 साल से लेकर 60 साल तक की महिलाओं को ही लाभ मिलता है. ऐसे में यह महिलाएं 60 साल से ऊपर की हो चुकी है उन्हें लाभ नहीं मिलेगा. यानी इन महिलाओं जनवरी में जारी होने वाली अगली किस्त के पैसे नहीं मिलेंगे।

जाने क्या है लाड़ली बहन योजना ? = Click here 


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top