नई दिल्ली, अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त एअर इंडिया विमान एआई-171 में हादसे के तुरंत बाद ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डिंग बंद हो गई थी। ( Boeing 787 Dreamliner Ahmedabad Black Box ) हादसे के समय तक की सारी रिकॉर्डिंग है। लेकिन, उसके बाद की नहीं। जबकि, एफएए और आईसीएओ मानकों के अनुसार हादसे के बाद भी 10 मिनट तक रिकॉर्डिंग चलना अनिवार्य है।
How to Learn Fast: फास्ट लर्निंग के साइंटिफिक तरीके
एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट में भारतीय समयानुसार 13:39:11 बजे तभी रिकॉर्डिंग बंद होने का जिक्र है, जब इंजन दोबारा स्टार्ट करने की कोशिश हुई और वह बिल्डिंग से टकराया। इससे पहले, 13:39:05 बजे ‘मेडे कॉल’ हुई।
Sunjay Kapur Death News Today: संजय कपूर की मौत के बाद, संपत्ति के लिए सास-बहू में झगड़ा शुरू।
इंजन फेल या पॉवर लॉस की स्थिति में हादसे के बाद भी विमान में रिकॉर्डर इंडिपेंडेंट पॉवर सप्लाई (रिप्स) वाले ब्लैक बॉक्स की रिकॉर्डिंग बैटरी से जारी रहनी चाहिए। लेकिन यह दोनों इंजन का फ्यूल बंद होने के 8 सेकेंड बाद बंद हो गई। इस पर विशेषज्ञ सवाल उठा रहे हैं। क्या रिप्स सक्रिय नहीं हुआ ? इस सवाल के बारे में प्रारंभिक रिपोर्ट में कोई जिक्र नहीं है।
Boeing 787 Dreamliner Ahmedabad Black Box: हादसा होने तक की रिकॉर्डिंग है, इसके बाद 10 खास मिनट की नहीं
The Street Morning
Discover more from The Street Morning
Subscribe to get the latest posts sent to your email.