Bollywood News Sonu Sood Fateh Movie Review and 1st day Box Office Collection : आईए जानते है नए साल 2025 मे सोनू सूद की पहली फिल्म फतेह ने कैसा प्रदर्शन किया। पूरी खबर पड़े।

 

fateh movie
Fateh Movie 2025 Sonu sood Zee studios

Bollywood News Sonu Sood Fateh Movie Review and 1st day Box Office Collection : आईए जानते है नए साल 2025 मे सोनू सूद की पहली फिल्म फतेह ने कैसा प्रदर्शन किया। पूरी खबर पड़े।

Box Office news update : Bollywood के मशहूर actor sonu sood ने अपनी फिल्म ‘Fateh’ आज दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दी है। फिल्म के trailer में sonu sood का खतरनाक लुक देखने को मिला था। एक्शन से भरपूर फिल्म ‘Fateh’ को देखने के लिए दर्शक भी काफी उत्सुक थे। अच्छी बात यह है कि sonu sood स्टारर इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर अच्छी एडवांस बुकिंग दर्ज की थी। sonu sood की फिल्म ‘Fatel’ को लेकर जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं, उनके मुताबिक यह फिल्म Box Office पर अच्छी Opening पाने में सफल रहेगी।

बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्म ‘Fateh’ का निर्देशन Sonu Sood ने किया है। इस फिल्म में Sonu Sood के साथ Jacqueline Fernandez नजर आएंगी। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों के दिलों पर राज करने में सफल रहेगी। फिल्म में Vijay raaz, Naseeruddin shah और Dibyendu bhattacharya समेत कई कलाकार अहम भूमिका में मौजूद हैं।
बॉलीवुड एक्टर ‘सोनू सूद’ (Sonu Sood) स्टारर और डायरेक्टेड फिल्म ‘फतेह’ (Fateh) आज 10, जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज कर दी गई है। सभी इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार रहे थे।
सोनू सूद की इस एक्शन फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez, Vijay raaz, Naseeruddin shah और Dibyendu bhattacharya भी शामिल हैं। इस फिल्म के रिलीज से पहले ट्रेलर को फैंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसलिए सभी इस action drama film के रिलीज का काफी इंतजार कर रहे थे। हालांकि शुरुआत में इस फिल्म की तुलना ‘Animal’ से भी की गई लेकिन ऐसा लगता है अब सबकी राय बदल गई है। आइए अब फिल्म के रिव्यू पर एक नजर डालते हैं और देखते हैं यह कैसी है।
Fateh Film ki Story Line
Fateh फिल्म की कहानी Punjab के एक पिंड गाँव से शुरू होती है। fateh यानि ‘Sonu sood’ एक साधारण स आदमी है और सुकून से अपनी जिंदगी जी रहा होता है। लेकिन तभी उसकी जिंदगी में कुछ ऐसा होता है जिससे वह एक क्रूर हत्यारे में बदल जाता है। फिल्म में एक लड़की cyber crime का शिकार बन जाती है और उसको बचाने के लिए fateh, जो की एक रिटायर्ड स्पेशल ऑप्स ऑफिसर है उन अपराधियों की खोज में निकल जाता है। फिल्म में आगे उसका साथ Jacqueline Fernandez में देती हैं।
पहले दिन इतने करोड़ कमाएगी ‘fateh’
Sonu sood की फिल्म ‘fateh’ को लेकर दर्शकों के बीच काफी चर्चा है। इस समय वायरल हो रही रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘fateh’ रिलीज के दिन कम से कम 2 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में सफल रहेगी। sonu sood स्टारर इस फिल्म के साथ ही साउथ सुपरस्टार ram charan और बॉलीवुड एक्ट्रेस kiara advani की ‘Game changer’ भी 10 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्मों का दर्शक वर्ग बिल्कुल अलग है। ‘ game changer’ जैसी बड़ी फिल्म से मुकाबला करने के बावजूद sonu sood opening day पर निर्माताओं को खुश करने में सफल रहेंगे।
sonu sood को बताया बेस्ट एक्टर
एक यूजर ने sonu sood की फिल्म की तारीफ करते हुए उन्हें best action hero बता दिया है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘मनोरंजन के लिए जाना है तो fateh देखने जाएं।’ एक यूजर ने यह भी कहा, ‘sonu sood की फिल्म एक्शन के मामले में किल से आगे निकल जाती है, लेकिन मार्को से नहीं। जबकि कहानी मार्को से बेहतर है और एक्शन किल से।’
फिल्म शुरुआत से ही आपको जबरदस्त एक्शन और अनोखी और दिलचस्प कहानी के मिश्रण से बांधे रखती है। सोनू सूद न केवल अभिनय करते हैं, बल्कि निर्देशन भी करते हैं और उन्होंने दोनों ही मोर्चों पर उन्होंने बेहतरीन काम किया है। एक्शन सीन कमाल के हैं! वे बॉलीवुड में हमने जो देखा है, उससे कहीं आगे हैं, लगभग हॉलीवुड को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
एक्टिंग और परफॉर्मेंस कैसी है?
फिल्म में sonu sood की परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन है। एक्शन सीन्स के साथ ही उन्होंने इमोशनल सीन्स को भी काफी बेहतरीन अंदाज से पेश किया है। इसके अलावा उन्होंने अपने निर्देशन से सबको प्रभावित किया है। फिल्म के विभिन्न कलाकारों से लेकर मुख्य किरदार तक, सभी ने अच्छा काम किया है। यह एक बेहतरीन और बेहतरीन फिल्म है। इस फिल्म को 3.5 rating दी गई है। अगर आप action और thriller film देखने के शौकीन हैं तो यह इसे थिएटर में जाकर जरूर देखें। मूवी के दो दमदार ट्रेलर में sonu sood को मार-काट करते हुए देखा गया। अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है और वह fateh movie को देखने के लिए थिएटर्स में जा रहे हैं। ओपनिंग डे पर मेकर्स ने फिल्म को केवल 99 रुपये में देखने का शानदार मौका दर्शकों को दिया। आइए अब जानते हैं कि लोगों को fateh का एक्शन कैसा लगा। fateh movie को box office पर पहले दिन अच्छी शुरुआत मिल सकती है। फिलहाल तक sonu sood फिल्म के जरिए लोगों को थिएटर्स तक लाने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं।
Fateh movie trailler देखे

दर्शकों को पसंद आया फिल्म का एक्शन
किसी भी bollywood film की तुलना hollywood से करना एक बड़ी बात होती है। एक यूजर ने फिल्म के एक्शन की तारीफ करते हुए लिखा, ‘अगर आपको हॉलीवुड स्टाइल का एक्शन पसंद है, तो fateh आपके लिए है।’
fateh के जरिए sonu sood ने बतौर डायरेक्टर करियर की शुरुआत की है। एक यूजर ने बताया कि निर्देशक के हिसाब से भी फिल्म को शानदार माना जा सकता है। ज्यादातर यूजर्स से फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि कहानी को और ज्यादा रोचक बनाया जा सकता था।
social media user फिल्म की टिकट की कीमत 99 रुपये रखने की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि box office collection के मामले में मूवी का कैसा प्रदर्शन रहता है।

Box office news desk thestreetmorning.com


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version