Budget Live :- Nirmala Sitharaman वित्त वर्ष 2025-26 के लिए लगातार आठवां बजट लोकसभा में पेश करेंगी.
Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए लगातार आठवां बजट लोकसभा में पेश करेंगी. इससे पहले वह लगातार सात बार बजट पेश कर इतिहास रच चुकी हैं. वो छह पूर्णकालिक और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं. सीतारमण से पहले सबसे ज्यादा बार बजट पटल पर रखने वालों में पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और प्रणब मुखर्जी का नाम शामिल है. मोरारजी देसाई ने वित्त मंत्री रहते हुए 10 बार बजट पेश किया था. मोरारजी देसाई ने साल 1959 से लेकर 1964 के बीच लगातार पांच पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था. इसके बाद उन्होंने 1967 से 1969 के बीच चार बजट पेश किए थे.
आठवीं बार बजट पेश कर प्रणब मुखर्जी की बराबरी कर लेंगी।
देसाई के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का नंबर आता है, जिन्होंने 9 बार केंद्रीय बजट पेश किया था. जबकि प्रणब मुखर्जी आठ बार बजट पेश कर चुके हैं. शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार बजट पेश कर प्रणब मुखर्जी की बराबरी कर लेंगी. दरअसल, सीतारमण लगातार ने आठों बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में ही पेश किए हैं. सीतारमण साल 2019 में देश की दूसरी वित्त मंत्री बनी थीं. इससे पहले इंदिरा गांधी पहली महिला वित्त मंत्री थीं, जिन्होंने वित्त मंत्री के तौर पर 1970-71 का बजट पेश किया था सीतारमण ने पहली बार केंद्रीय बजट साल 2019 में ही पेश किया था. साल 2019 और 2024 के बीच उन्होंने दो अंतरिम बजट और चार पूर्ण बजट पेश किए थे.
02 घंटे 42 मिनट बोलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है
उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के बाद 23 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सातवां बजट पेश किया था. उन्होंने सात बजट पेश कर मोरारजी देसाई के लगातार छह बार बजट पेश करने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था. निर्मला सीतारमण के नाम बजट के दिन दो घंटे 42 मिनट बोलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. सीतारमण ने साल 2019 में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए बजट पेश करते हुए अपने भाषण को 2 घंटे 17 मिनट में पूरा किया था. उन्होंने साल 2020-21 में बजट स्पीच का नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने लोकसभा में 2 घंटे 42 मिनट का सबसे लंबा बजट भाषण पढ़ा था. वित्त वर्ष 2021-22 में उन्होंने 100 मिनट लंबी बजट स्पीच पढ़ी थी. अगले वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में उन्होंने 1 घंटे 31 मिनट में अपने बजट भाषण को पूरा किया था.
वित्तीय वर्ष 2024-25 में वित्त मंत्री का बजट भाषण 1 घंटे 25 मिनट का था।
मोदी सरकार 2.0 के कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट में उनका भाषण 1 घंटा 25 मिनट का था. ये बजट वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पेश किया गया था. हालांकि, उन्होंने मोदी सरकार के अंतरिम बजट 2024 में अपना भाषण 60 मिनट में पूरा किया था. वहीं, वित्तीय वर्ष 2024-25 में वित्त मंत्री का बजट भाषण 1 घंटे 25 मिनट का था. एक बार फिर पूरे देश की निगाहें निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर टिकी हुई हैं. वह आठवीं बार कितनी देर तक बजट पेश करेंगी. साथ ही यह भी देखने वाली बात होगी कि उनके पिटारे से देश की जनता के लिए क्या निकलेगा.