Indian Railway Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रेलवे को 2.52 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। यह राशि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग समान है, लेकिन इसमें कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शामिल किया गया है। रेलवे ने यात्री और माल ढुलाई सेवाओं से 3.02 लाख करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य रखा है, जो पिछले वर्ष के संशोधित अनुमान 2.79 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। अगर आप 12 लाख की सैलरी टैक्स फ्री होने से खुश हैं तो इस खबर से आपको झटका लग सकता है. दरअसल, सरकार सैलरीड क्लास के लिए टैक्स में एक और बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman)ने वित्त वर्ष 2025 के बजट में सैलरी संबंधित अधिनियम, पर्क्स और सैलरी के बदले बेनिफिट्स की परिभाषा को बदलने का प्रस्ताव रखा है. आसान भाषा में कहें तो आपकी सैलरी से पार्ट-बी वाला हिस्सा अब खत्म होने वाला है. हालांकि, इसको लेकर अभी कोई घोषणा नहीं है अनुमान है कि अगले हफ्ते संसद में पेश होने वाले इनकम टैक्स बिल में इसका जिक्र हो सकता है.
मिलते हैं ये पर्क्स लेकिन नहीं लगता टैक्स
अभी तक आपकी सैलरी में 50 हजार रुपये तक के पर्क्स टैक्सेबल इनकम में शामिल नहीं होते हैं. इसमें कंपनी द्वारा दिए जाने वाले लैपटॉप, सोडेक्सो, फ्री घर, कार, रियायती नाश्ता, फूड, मेडिकल सुविधा, क्लब की मेंबरशिप, ट्रैवल अलाउंस जैसे बेनिफिट्स टैक्सेबल इनकम में नहीं शामिल होते हैं. इसके अलावा मोबाइल बिल, प्रोविडेंट फंड, एंटरटेनमेंट और फ्री मेडिकल सुविधाएं, टैक्सी बिल या जिम बिल भी टैक्स फ्री बेनिफिट्स में शामिल हैं.
खत्म हो सकते हैं ये बेनिफिट्स
वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने इन्ही बेनिफिट्स में बदलाव करने का प्रस्ताव रखा है. अगर सरकार सैलरी से बेनिफिट्स खत्म कर देती है तो आप Mobile Bill, Gim Bill, petrol जैसे चीजों पर टैक्स नहीं बचा पाएंगे और ये आपकी सैलरी का हिस्सा बन जाएंगे. ऐसे में आपकी टोटल टैक्सेबल इनकम भी बढ़ जाएगी.
सरकार ने इनको दी खुशखबरी
सरकार ने Salary Class वालों को बड़ी राहत दी है. Budget का सबसे बड़ा ऐलान New Tax रिजीम के तहत 12 लाख रुपए तक की इनकम को टैक्स फ्री करना, इसके अलावा 75,000 रुपए के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ 12.75 लाख की इनकम पर इफेक्टिव Income tax शून्य हो जाना रही. ये ऐसी घोषणा है जिसने सैलरी क्लास में Employee से लेकर Boss तक सभी को खुश करने का काम किया है.
आम आदमी की लाइफ लाइन Indian Railway के लिया क्या है बजट में, आइए जानते है
सुरक्षा और बुनियादी ढांचे पर जोर
Budget प्रस्तावों के अनुसार, यात्री सुरक्षा के लिए रेलवे का बजट 1.16 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो पिछले वर्ष के 1.14 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। रेलवे सिग्नलिंग और दूरसंचार कार्यों के लिए 6,800 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि ‘कवच’ जैसी सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए यह राशि पर्याप्त नहीं है।
माल ढुलाई और नेटवर्क विस्तार में बड़ी छलांग
Indian Railway ने 2025 तक 1.6 अरब टन माल ढोने का लक्ष्य रखा है, जिससे यह चीन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी माल ढुलाई रेलवे प्रणाली बन जाएगी। साथ ही, Railway हर साल 4,000 किमी नई पटरियां जोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रहा है और पिछले 10 वर्षों में 31,180 किमी नई लाइनें बिछाई जा चुकी हैं।
200 Vande bharat और 100 Amrit Bharat ट्रेनों की घोषणा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ( Ashwini vaishnaw)ने बताया कि इस बजट में 200 Vande bharat, 100 Amrit Bharat और 50 Namo Bharat ट्रेनों को बनाने की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा, 17,500 सामान्य डिब्बों के निर्माण की योजना बनाई गई है, जिससे आम जनता को अधिक सुविधाएं मिलेंगी।
1000 नए Flyover और Railway विद्युतीकरण
सरकार 1,000 नए Flyover और Underpass बनाने जा रही है, जिससे Railway Crossing पर ट्रैफिक कम होगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। साथ ही, 31 मार्च 2025 तक Indian Railway 100% विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है।