CBSE Board Exam 2025 :- कितनी सख्ती होगी 2025 की परीक्षा में ?

CBSE Board Exam 2025 :- कितनी सख्ती होगी 2025 की परीक्षा में ?

CBSE Class 10th, 12th Board Exam 2025 : CBSE बोर्ड परीक्षाएं कल यानी 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं. CBSE board की कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की कक्षाओं की परीक्षाएं कल से शुरू हो रही हैं. CBSE board Time table 2025 के अनुसार

  • CBSE Class 10th की Board Exam 2025 इंग्लिश (कम्यूनिकेटिव), इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर) विषय के साथ 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी.
  • सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा एंन्टरप्रिन्योरशिप के साथ शुरू होगी.
  • सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 सिंगल शिफ्ट में होगी. कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की ही परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगी और दोपहर 1.30 बजे तक चलेंगी.
  • वहीं 17 फरवरी, 18 फरवरी, 1 मार्च, 3 मार्च, 5 मार्च, 12 मार्च और 18 मार्च 2025 को परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होंगी.
                       ऐसे में परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर एक से आधे घंटे पहले पहुंचना होगा, ताकि चेकिंग हो सके.

स्कूल यूनिफॉर्म में जाना होगा
सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 देने जा रहे सभी छात्र और छात्राओं को अपने स्कूल यूनिफॉर्म में जाना होगा. हालांकि सीबीएसई प्राइवेट स्कूल के छात्र विदाउुट यूनिफॉर्म में जा सकते है. सीबीएसई एडमिट कार्ड रेगुलर और प्राइवेट छात्रों के लिए बोर्ड के परीक्षा संगम पोर्टल पर उपलब्ध है. उम्मीद है कि रेगुलर छात्र अपने स्कूल से एडमिट कार्ड ले चुके होंगे, वहीं प्राइवेट छात्र बोर्ड की साइट से अपना एडमिट कार्ड सीधे डाउनलोड कर सकते हैं.
CCTV निगरानी में बोर्ड परीक्षा
इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 में 8000 स्कूलों के लगभग 44 लाख से अधिक छात्र और छात्राएं भाग लेंगे. बोर्ड परीक्षा में नकल और गड़बड़ी को रोकने के लिए बोर्ड द्वारा छात्रों की निगरानी सीसीटीवी द्वारा की जाएगी.
सिलेबस में 15 प्रतिशत की कमी
पिछले दिनों सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के सिलेबस कम करने की खबरें प्रसारित हो रही थीं. हालांकि बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में 15% सिलेबस कम करने के दावों को खारिज कर दिया. इतना ही नहीं बोर्ड ने स्पष्ट किया कि इस साल कोई ओपन बुक परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.
पर्स, गॉगल्स और फोन लेकर नहीं जा सकेंगे
बोर्ड परीक्षा देने के लिए छात्रों को सीबीएसई एडमिट कार्ड 2025 के साथ स्कूल आईडी, पेन-पेंसिल और पानी की बोतल लेकर जाना होगा. वहीं स्टूडेंट किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस चाहे वह मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच ईयरफोन ही क्यों न हो, उसे लेकर नहीं जाएंगे. परीक्षा हॉल में वॉलेट, गॉगल्स, पर्स या हैंडबैग को लेकर नहीं जा सकेंगे. छात्र परीक्षा हॉल में किसी भी तरह के खाने की चीज-चॉकलेट या टॉफी को भी लेकर नहीं जा सकेंगे.

Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top