बॉक्स ऑफ़िस पर इतिहास रचने के बाद अब विक्की कौशल स्टारर फ़िल्म ‘छावा‘ अब डिजिटल स्पेस पर भी काबिज होने को तैयार है। ( Chhaava Movie OTT Platform Release Date ) ‘छावा’ ने इसी साल वैलेंटाइन डे (14 फरवरी, 2025) को सिनेमाघरों में अपनी शुरुआत के बाद से लगातार बॉक्स ऑफ़िस पर जबरदस्त परफॉर्म किया था।
इसके बाद उसका अगला टारगेट ओटीटी प्लेटफॉर्म है। फ़िल्म इस हफ़्ते OTT पर प्रीमियर के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ़िल्म 11 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर अपना OTT प्रीमियर करेगी।
जानकारी के मुताबिक, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और मेकर्स की ओर से अभी भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतज़ार है। करीब दो महीने तक थिएटर में अपनी दौड़ के साथ, फ़िल्म का स्ट्रीमिंग डेब्यू तय समय पर हुआ है। लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन और मैडॉक फ़िल्म्स के तहत बनी ‘छावा’ 2025 की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। ‘छावा’ को घरेलू और विदेशी दोनों ही स्तरों पर बड़ी सफलता मिली है।

Chhaava Movie OTT
फ़िल्म ने 51वें दिन तक भारत में 597.16 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह 600 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूने जा रही है। फ़िल्म ने 801.35 करोड़ रुपये की चौंका देने वाली रिकॉर्ड कमाई दर्ज की है। जिसमें घरेलू मार्केट से लगभग 710.35 करोड़ रुपये और विदेशी बाजारों से 91 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार यह फ़िल्म फिलहाल अब तक की आठवीं सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म और 13वीं सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म बन गई है। जो विक्की कौशल के करियर में एक बड़ी उपलब्धि है।
छावा में मुख्य भूमिका में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा और अक्षय खन्नाजैसे सितारे नजर आए। मराठा योद्धा संभाजी महाराज के किरदार में विक्की के काम को काफी पसंद किया जा रहा है। दूसरी तरफ मुगल बादशाह के रोल में अक्षय खन्ना ने दमदार अदाकारी दिखाई है। वहीं आशुतोष और रश्मिका मंदाना का काम भी तारीफ के काबिल लगा।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि छावा OTT पर भी तहलका मचाने वाली है। सभी अभिनेता और अभिनेत्रियों का अभिनय उन्नत और दर्शकों को फिल्म से आखिरी तक जोड़ने वाला है।
Chhaava Movie OTT Platform Release Date : रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ़िल्म 11 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर अपना OTT प्रीमियर करेगी।
Discover more from The Street Morning
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Leave a Reply