Coldplay Concert in India : कोल्डप्ले का शो एक बड़ा ट्रेंड, एड शिरीन से लेकर लिंकिन पार्क तक इस साल करेंगे कॉन्सर्ट।
पिछले महीने हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट ने लाइव कॉन्सर्ट के एक नए ट्रेंड को दर्शाया। 25-26 जनवरी को हुए अहमदाबाद कॉन्सर्ट में 2 लाख 23 हजार लोगों की भीड़ जमा हुई थी। यह स्टेडियम में होने वाला 21वीं सदी का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट था। अब भारत में ‘कॉन्सर्ट इकोनॉमी’ तेजी से उभर रही है। सिर्फ टिकट की बिक्री से इस क्षेत्र में एक साल में 1,864 करोड़ रुपए की कमाई हुई। अनुमान है कि वैश्विक लाइव इवेंट्स का बाजार 88 अरब रु. से बढ़कर 2026 तक 143 अरब रु. हो जाएगा। इस साल भी कई ग्लोबल आर्टिस्ट भारत में कॉन्सर्ट करेंगे।
एड शिरीन से लेकर लिंकिन पार्क तक इस साल करेंगे कॉन्सर्ट
कोल्डप्ले का शो एक बड़े ट्रेंड का हिस्सा है। दुनिया के बड़े नाम जैसे एड शिरीन, लिंकिन पार्क और शॉन मेंडेस इस साल भारत में परफॉर्म करने वाले हैं। भारतीय आर्टिस्ट जैसे दिलजीत दोसांझ और करण औजला पहले ही पूरे देश में म्यूजिक टूर कर रहे हैं। अब हनी सिंह और अरिजीत सिंह भी अगले महीने से टूर करेंगे।
कहां: कोलकाता, सिलीगुड़ी, शिलॉन्ग कंबः 18, 20 और 21 मार्च • लिंकिन पार्क
कहांः मुंबई | कबः तय नहीं।
कहां: मुंबई | कबः 8 मार्च
कहां: नवी मुंबई | कबः 14 मार्च • एड शिरीन
कहां: चेन्नई, बेंगलुरू, शिलॉन्ग, दिल्ली कबः 5, 8, 12, 15 फरवरी को हुए।
फायदा: 11 करोड़ निवेश पर 100 करोड़ मुनाफा
अब छोटे शहर जैसे शिलॉन्ग और गांधीनगर भी लाइव म्यूजिक के इस ट्रेंड का हिस्सा बन रहे हैं। यहां टिकट की कीमत 2,500 से 35,000 रुपए तक है। बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ तीन महीनों में लाइव इवेंट्स पर 1,600-2,000 करोड़ खर्च हुए हैं। यह फायदेमंद भी है। नगालैंड के हॉर्नबिल फेस्टिवल ने 11 करोड़ रुपए के निवेश पर 100 करोड़ रुपए मुनाफा कमाया।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.