Cow health dairy farm News : पशुओ को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए जानिए ये देसी जुगाड़।

cows know the cow org

Cow health dairy farm News : देसी जुगाड़मात्र ₹10 खर्च करके बचा सकते है पशुओं को कड़ाके की ठंड से। देश भर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में इस ठंड का असर न केवल इंसानों पर बल्कि जानवरों पर भी बहुत ज्यादा पड़ता है। ठंड की वजह से जानवरों पर कई तरह के बुरे प्रभाव होते हैं जिसकी वजह से जानवर प्रभावित हो जाते हैं। आपको ऐसे में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए कई उपायों का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो जानवर ठंड से बचेंगे साथ ही उनकी दूध देने की क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

मात्र ₹10 का जुगाड़

गाय भैंस को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए आपको उनके शेड में एक ₹10 वाला पीला बल्ब लगा देना चाहिए। इस बल्ब की रोशनी के साथ-साथ इसमें गर्म उसका भी होती है। जिसके चलते शेड पूरी तरह से गर्म हो जाता है। यह ₹10 का बल्ब जानवरों को कड़ाके की ठंड से बचा सकता है। यह एक ऐसा उपाय है जिसको आजमा कर आप जानवरों को ठंड से दूर रख सकते हैं।

ठंड के नुकसान

कड़ाके की ठंड से चलते जानवरों पर इसका बहुत बुरा असर पड़ता है। जिसकी वजह से उनकी दूध देने की क्षमता भी घटने लगती है। जानवरों को ठंड की वजह से कई दिक्कत होने लगती है जैसे सर्दी जुकाम बीमार होना इत्यादि जिसकी वजह से दूध देने की क्षमता पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है। जानवरों में फैलती है बीमारियां ज्यादा ठंड पड़ने की वजह से जानवरों में कई तरह की बीमारियां होने लगती है। जैसे सर्दी जुकाम के साथ बीमार होना इत्यादि। अगर पशु ऐसे में बीमार पड़ते हैं तो इसका सीधा असर उनकी दूध देने की क्षमता और उनकी सेहत पर पड़ता है।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top