Credit Card Bill Payment : आसान शॉपिंग के साथ ही वेल्थ क्रिएट कर सकता है आपका क्रेडिट कार्ड 

Credit Card Bill Payment : आसान शॉपिंग के साथ ही वेल्थ क्रिएट कर सकता है आपका क्रेडिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड वैसे तो रिस्की प्लास्टिक मनी माने जाते हैं, लेकिन यदि इन्हें सही तरके से इस्तेमाल करें तो पैसे बचाने और बढ़ने में मददगार भी साबित हो सकते हैं। हालांकि क्रेडिट कार्ड से वेल्थ क्रिएशन का मतलब ये नहीं है कि इससे कोई निश्चित आय या रिटर्न मिलता है। लेकिन क्रेडिट कार्ड कंपनियों और कंज्यूमर कंपनियों के बीच करार के चलते कई तरह की खरीदारी नकद के बजाय क्रेडिट कार्ड से करके पैसे बचाए जा सकते हैं। मसलन, यदि आप किराना सामान, पेट्रोल, ऑनलाइन शॉपिंग, मूवी और रेस्टोरेंट में खाने पर हर महीने 50,000 रुपए खर्च करते हैं तो 2,500-5,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। शर्त ये होगी कि ये सारे खर्च आप एक या 2-3 अलग क्रेडिट कार्ड से करें। क्रेडिट कार्ड से किए गए खर्च चुकाने के लिए आपके पास 50 दिनों तक का लंबा समय होता है। ऐसे में जो खरीदारी आप नकद करने वाले थे वो क्रेडिट कार्ड से करके, उतना पैसा 50 दिनों के लिए कहीं निवेश कर सकते हैं। इस तरह यदि आप 1-2% भी रिटर्न पाते हैं तो 1,000 रुपए तक तो ऐसे ही बचा लेंगे। रिवार्ड, बोनस, एक्सलरेटेड पॉइंट्स, कैशबैक, वाउचर जैसे लाभ अलग से मिलेंगे। पर ये फायदे तभी हो सकते हैं जब आप हर माह क्रेडिट कार्ड का पूरा बिल समय रहते चुकाते रहेंगे।

जरूरी खर्च पर 45-50 दिनों के इंटरेस्ट-फ्री पीरियड का उठाएं भरपूर फायदा

  • अपनी खरीदारी को टाइम करें
हर क्रेडिट कार्ड का अपना बिलिंग साइकल होता है। खरीदारी को इसी हिसाब से टाइम करने पर ज्यादा फायदा होगा। यानी जिस तारीख को आपका क्रेडिट कार्ड बिल जनरेट होता है, उसके फौरन बाद खरीदारी करने से 45-50 दिनों का इंटरेस्ट फ्री पीरियड मिलेगा।
  • विशिष्ट कार्ड्स इस्तेमाल करें
कार्ड कंपनियों के अलग-अलग वेंडर्स के साथ टाई-अप होते हैं। कुछ फ्यूल कंपनियों के साथ टाई अप करके खास कार्ड जारी करती हैं। इनसे पेट्रोल-डीजल खरीदने पर ज्यादा बचत होती है। कुछ कार्ड्स के जरिये ग्रॉसरी खरीदने पर ज्यादा बचत होती है तो कुछ के जरिये ऑनलाइन शॉपिंग फायदेमंद होती है। जाहिर है, यदि आप अलग-अलग तरह की शॉपिंग के लिए खास कार्ड यूज करेंगे तो ज्यादा बचत होगी। खर्च करने की अपनी आदत पर गौर करें। देखें कि ज्यादा खर्च कहां होता है। उसी के मुताबिक क्रेडिट कार्ड चुनें। अगर आप ज्यादा ट्रैवल करते हैं तो ऐसा कार्ड चुनें जिसमें टिकट, होटल बुकिंग पर ज्यादा रिवार्ड मिलते हैं।
  • 5% से लेकर 36% तक की बचत
कुछ फ्यूल कार्ड पार्टनर पेट्रोल पर खर्च का 7.5% तक रिवार्ड देते हैं। प्रीमियम कार्ड बैंक के पार्टनर पोर्टल से होटल बुकिंग पर पॉइंट के रूप में 36% तक रिटर्न देते हैं। कैशबैक कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग पर स्टेटमेंट क्रेडिट के रूप में 5% रिटर्न देते हैं।
  • बोनस/एक्सलरेटेड पॉइंट लें
मूवी टिकट जैसे खास तरह के खर्च पर अधिकतम बोनस और एक्सलरेटेड रिवॉर्ड पॉइंट्स जमा कर सकते हैं। पर इस तरह के खर्च सिर्फ रिवॉर्ड के लालच में न करें।
  • छूट/कैशबैक का लाभ उठाएं
खरीदारी को इस तरह व्यवस्थित करें कि 15 अगस्त जैसे खास मौकों पर मिलने वाली और कैशबैक का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकें। उदाहरण के लिए अगर फ्रिज, टीवी जैसी कोई बड़ी वस्तु खरीदनी हो तो फेस्टिव या सेल ऑफर्स का इंतजार कर सकते हैं।
  • कार्ड से ट्रैवल बुकिंग करें
फ्लाइट, होटल, टूर एंड ट्रैवल पैकेज बुक करने, यहां तक कि गिफ्ट वाउचर खरीद कर भी आप एक्सलरेटेड रिवॉर्ड पॉइंट जमा कर सकते हैं। ध्यान रखें कि ऐसे विकल्पों के साथ अर्जित रिवॉर्ड पॉइंट का इस्तेमाल कर पाने में 90 दिन तक लग सकते हैं। बैंक अक्सर एक महीने में जमा किए जा सकने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की अधिकतम मात्रा और प्रति माह रिडम्प्शन की ऊपरी सीमा रखते हैं।
  • कॉम्प्लिमेंट्री बेनिफिट्स का लाभ लें
आपको क्रेडिट कार्ड के साथ मिलने वाले कॉम्प्लिमेंट्री बेनिफिट का पूरा इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एक्सेस, एक्सीडेंटल/डेथ/हॉस्पिटलाइजेशन कवर, ओटीटी प्लेटफॉर्म की मेंबरशिप, क्लब मेंबरशिप आदि शामिल हैं। ध्यार रखें कि इन सभी बेनिफिट का कुल मूल्य कम से कम कार्ड के सालाना नवीनीकरण शुल्क से तो ज्यादा ही होगा।

Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading