Cricket news: BCCI ने जारी की नई नीति, जिसका हर खिलाड़ी को करना होगा पालन।

Cricket news: BCCI ने जारी की नई नीति, जिसका हर खिलाड़ी को करना होगा पालन।

Board of Control for Cricket in India (BCCI) ने गुरुवार को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में अनुशासन और एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए 10 सूत्रीय नीति जारी की। इसके तहत अब से सीनियर हो या जूनियर खिलाड़ी, सभी को घरेलू क्रिकेट और टूर्नामेंट्स में खेलना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही दौरे पर परिवार और निजी स्टाफ की मौजूदगी पर पाबंदी और किसी सीरीज के दौरान व्यक्तिगत रूप से किसी विज्ञापन का शूट करने पर प्रतिबंध जैसे कई नीतियां शामिल हैं।

टीम में अनबन की रिपोर्ट्स के बाद BCCI ने लिया फैसला
इतना ही नहीं, पिछले कुछ समय से टीम में अनबन और खिलाड़ियों के साथ न रहने की भी खबरें सामने आ रही थीं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पर्थ में जीत हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अलग अलग जश्न मनाया था। वहीं, कुछ खिलाड़ी एकसाथ यात्रा भी नहीं कर रहे थे। ऐसे में BCCI को टीम में एकजुटता लाने के लिए यह कदम उठाना पड़ा है।
परिवार को भी सीमित समय तक रहने की अनुमति
बोर्ड ने विदेशी दौरों के दौरान खिलाड़ियों के साथ परिवारों के रहने के लिए केवल दो सप्ताह की अवधि को मंजूरी दी है। इसके अलावा निजी स्टाफ और व्यावसायिक फोटो शूट पर प्रतिबंध लगाए हैं। बोर्ड ने कहा है कि नीतियों में किसी तरह की राहत या बदलाव के लिए मुख्य कोच गौतम गंभीर, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और जनरल मैनेजर से अनुमति लेनी होगी। इस दस्तावेज में यह भी कहा गया है कि अब से खिलाड़ियों को दौरे के दौरान अलग से यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी तथा दौरे या मैच के जल्दी समाप्त होने की स्थिति में उन्हें जल्दी नहीं जाने दिया जाएगा।
नीतियों का पालन नहीं करने पर गंभीर परिणाम
इन नीतियों का पालन नहीं करने पर खिलाड़ियों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इनमें केंद्रीय अनुबंधों से उनकी रिटेनर फीस में कटौती और IPL में खेलने पर रोक शामिल है। T20 WORLD CUP 2024 जीतने के बाद से INDIAN CRICKET TEAM के औसत प्रदर्शन के बाद BCCI ने यह सख्त कदम उठाया है। TEAM INDIA को NEWZEALAND के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम ने 10 साल BORDER GAVASKAR TROPHY भी गंवा दी। AUSTRALIA दौरे पर TEAM INDIA को पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
bcci
शर्त नहीं मानने पर उठाना होगा हर्जाना

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में 10 गाइडलाइंस जारी की है, जिसमें खिलाड़ियों को कहा गया है कि उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य होगा। घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर ही राष्ट्रीय टीम में चयन किया जाएगा। जबकि अब खिलाड़ियों को फैमिली के साथ यात्रा करने का मौका नहीं मिलेगा।

खिलाड़ियों को टीम बस में यात्रा करनी होगी। अगर कोई इस नियम का पालन नहीं करेगा तो उसको सख्त सजा मिलेगी। खिलाड़ी अगर बीसीसीआई के द्वारा जारी इन गाइडलाइंस का पालन नहीं से नहीं करते हैं तो उन्हें आईपीएल से बैन तक किया जा सकता है।

उठाना पड़ सकता है बड़ा खामियाजा

बीसीसीआई (BCCI) ने सभी खिलाड़ियों से इन गाइडलाइंस का पालन सख्ती से करने की उम्मीद जताई है। अगर कोई खिलाड़ी इस लिस्ट में से किसी भी बात का पालन नहीं करता है तो उसपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। अगर खिलाड़ी इन गाइडलाइंस को पालन सही से नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में खिलाड़ियों को टूर्नामेंट, सीरीज और आईपीएल से तक बैन किया जा सकता है। जबकि खिलाड़ियों की सैलरी और उनका कॉन्ट्रैक्ट भी समाप्त किया जा सकता है।

लगातार हार के बाद लिया फैसला

भारतीय टीम का प्रदर्शन बीते कुछ सीरीज में बेहद खराब रहा है। न्यूजीलैंड ने भारत को उसी के गढ़ में 0-3 से सूपड़ा साफ कर दिया था। इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज 1-3 से गंवानी पड़ी थी। लगातार हार के बाद टीम इंडिया में फूट की खबरें भी सामने आने लगी थीं, जिसके बाद बीसीसीआई पदाधिकारियों ने यह सख्त कदम उठाया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया किसी तरह की लापरवाही बरतने की मूड में नहीं है, जिसके चलते उन्होंने यह सख्त कदम उठाया है।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version