Delhi Election :- आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका।

Delhi Election :- आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका।

New Delhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी ( Aam adami party) को बड़ा झटका लगाया है। दिल्ली की महरौली ( mehrauli ) विधानसभा सीट  से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव ( Naresh Yadav ) ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। AAP ने इस बार उनका टिकट काट दिया था। माना जा रहा है कि इससे नाराज होकर यादव ने पार्टी को अलविदा कह दिया है।

नरेश यादव ने अपना इस्तीफा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल Arvindra kejriwal को भेजा। इस इस्तीफे उन्होंने लिखा कि “आम आदमी पार्टी का उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए, अन्ना आंदोलन Anna Protest से भारतीय राजनीति से भ्रष्टाचार को मुक्त करने के लिए हुआ था लेकिन अब मैं बहुत दुखी हूं कि भ्रष्टाचार आम आदमी पार्टी बिल्कुल भी कम नहीं कर पाई बल्कि आम आदमी पार्टी ही भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त हो चुकी है।”
पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है
उन्होंने आगे लिखा “मैंने महरौली के बहुत से लोगों से चर्चा की, सभी ने यही कहा कि आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुकी है। आपको इस पार्टी को छोड़ देना चाहिए क्योंकि इन्होंने लोगों के साथ धोखा किया है। कहते थे, कि हम ईमानदारी की राजनीति करेंगे लेकिन आज पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है।”
आप में कुछ ही लोग ईमानदार बचे: यादव
विधायक नरेश यादव ने अपने पत्र में यह भी कहा कि “आम आदमी पार्टी में कुछ ही लोग ईमानदारी की राजनीति करने वाले बचे हैं। केवल उनसे मेरा प्यार व दोस्ती हमेशा रहेगी और अपनी महरौली की जनता का भी मैं दिल से आभार और धन्यवाद प्रकट करता हूं कि इन्होंने मुझे 10 सालों में बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया है।”
विधायक यादव ने कहा कि महरौली विधान सभा और दिल्ली की प्यारी जनता से विनम्र निवेदन है कि आगे की ईमानदारी से समाज सेवा वाली राजनीति के लिए अपना आशीर्वाद और प्यार हमेशा मुझपर बनाये रखें। मैं आप सभी से वादा करता हूं कि हमेशा ईमानदारी की, अच्छे व्यवहार की और काम की राजनीति करता रहूंगा।
कॉपी सोशल मीडिया मंच एक्स X.com पर साझा की
विधायक नरेश यादव ने इस्तीफे की कॉपी सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा की। अपने इस्तीफे में नरेश यादव ने लिखा कि “मैंने आम आदमी पार्टी ईमानदारी की राजनीति के लिए ही ज्वाइन की थी। आज कहीं भी ईमानदारी नजर नहीं आ रही है। मैंने महरौली विधान सभा में पिछले 10 सालों से लगातार 100 फीसदी ईमानदारी से काम किया है। महरौली के लोग जानते हैं कि मैंने ईमानदारी की राजनीति, अच्छे व्यवहार की राजनीति और काम की राजनीति की है।”

Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top