Dolby Cinema in India: पुणे-बेंगलुरु में डॉल्बी सिनेमा शुरू…थिएटर का नया दौर।

दुनिया में सबकुछ मोबाइल और टीवी स्क्रीन पर सिमट रहा है, भारत में Dolby Cinema की शुरुआत हो चुकी है। इस सिनेमा की शुरुआत पुणे, हैदराबाद, त्रिची, बेंगलुरु, कोच्चि और उलिक्कल से की जा रही है। यानी अब इन शहरों के दर्शक दुनिया की सबसे प्रीमियम सिनेमा टेक्नोलॉजी का मजा घर के पास ही ले सकेंगे। डॉल्बी सिनेमा की शुरुआत 2014 में हुई थी और अब यह अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, जापान जैसे देशों में लोकप्रिय है।

WhatsApp Status Features Update: फोटो कोलाज बना सकेंगे यूजर

क्या है Dolby Cinema?

यह 3D Cinema Dolby Vision और Dolby Atmos जैसी दो टेक्नोलॉजी का मिश्रण है। डॉल्बी विजन में स्क्रीन पर दिखने वाला हर रंग और शॉट असली लगता है। Dolby Atmos में 360 डिग्री साउंड का अनुभव मिलता है। 65 तक अलग-अलग स्पीकर्स से आवाजें आती हैं।

Trump’s Crypto Currency Company WLFI: डोनाल्ड ट्रम्प की क्रिप्टो कंपनी ने किया पाकिस्तान मे निवेश।

थिएटर को बचाने की एक पहल?

35 से ज्यादा एग्जिबिटर पार्टनर्स इस तकनीक को भारत में सपोर्ट कर रहे हैं। भारत में टिकटों की संख्या के हिसाब से सिनेमा सबसे बड़ा बाजार है, लेकिन ओटीटी के दौर में थिएटर में भी कुछ एक्स्ट्रा होना जरूरी है। डॉल्बी सिनेमा ठीक उसी दिशा में एक बड़ा कदम है, यह एक ऐसा अनुभव है जो सिर्फ थिएटर में ही संभव है।

Dolby Cinema in India: पुणे-बेंगलुरु में डॉल्बी सिनेमा शुरू…थिएटर का नया दौर।

thestreetmorning.com

The Street Morning


Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading