DRDO’s UGPGM V3 Misile: अब देश के दुश्मनों पर ड्रोन से दागी जा सकेंगी मिसाइलें

नई दिल्ली. भारतीय सेना अब ड्रोन से मिसाइल लॉन्च कर सकेगी। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने शुक्रवार को कुरनूल के नेशनल ओपन एरिया टेस्टिंग रेंज में ड्रोन से दागी जाने वाली प्रिशिजन गाइडेड मिसाइल यूजीपीजीएम-वी3 (UGPGM V3) का सफल परीक्षण किया। ( DRDO’s UGPGM V3 Misile ) यह यूजीपीजीएम-वी2 (UGPGM V2) का एडवांस्ड वर्जन है। यह मिसाइल किसी भी मौसम में दुश्मन के ठिकाने को नष्ट कर सकती है। 

Trump’s Crypto Currency Company Investing in Pakistan: अपनी कंपनी को फायदा पहुंचाने ने लिए की थी सीजफायर वाली बात।

खास बात है कि यह मिसाइल फायर-एंड-फॉरगेट मोड में काम करती है। यानी एक बार छोड़ने के बाद खुद ही टारगेट को खोजकर मार गिराती है। मिसाइल का एंटी-आर्मर मोड में परीक्षण किया गया। इस टेस्ट में एक नकली टैंक को खड़ा किया गया था। स्वदेशी ड्रोन से लॉन्च की गई मिसाइल ने टारगेट पर निशाना लगाकर नष्ट कर दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को सफल परीक्षण के लिए बधाई दी है।

Trump said about Google’s hiring: भारतीयों के खिलाफ बोले राष्ट्रपति ट्रंप।

यह है खासियत

  • मिसाइल की अनमेन्ड ड्रोन से लॉन्चिंग हो सकेगी।
  • इमेजिंग इन्फ्रारेड सीकर से हर मौसम में निशाना लगाया जा सकेगा।
  • पैसिवल होमिंग सिस्टम से रडार को चकमा देने में सक्षम।
  • इसका वजन 12 किलो 500 ग्राम होने से छोटे ड्रोन से भी लॉन्चिंग संभव।
  • मिसाइल दिन में चार किमी और रात में 2.5 किमी तक हमला कर सकती है। यह पूरी तरह स्वदेशी है।

DRDO’s UGPGM V3 Misile: अब देश के दुश्मनों पर ड्रोन से दागी जा सकेंगी मिसाइलें

thestreetmorning.com

The Street Morning


Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading