EOW Raid in Rewa Madhyapradesh : बिरसिंहपुर तहसील के रिश्वत खोर रीडर राकेश त्रिपाठी को 4,000 रु. की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
EOW Rewa ने ‘ रीडर ‘ तहसीलदार बिरसिंहपुर जिला Satna को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार।
EOW टीम Rewa के द्वारा आज दिनांक 05.02.2025 को जिला Satna Madhya Pradesh के बिरसिंहपुर तहसील के रिश्वत खोर रीडर राकेश त्रिपाठी को 4,000 /- रु. की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
किसान से रुपयों की मांग
उक्त रीडर एक कृषक से जमीन के पारिवारिक बटवारा आदेश के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। श्री निलेश कुमार लोधी निवासी ग्राम उजैनी तहसील बिरसिंहपुर जिला सतना पेशे से कृषक है, जिसने दिनांक 03.09.2024 को तहसील में पारिवारिक बटवारे के लिए आवेदन किया था, परन्तु रीडर, श्री राकेश त्रिपाठी उक्त फरियादी से 5,000 /- रु. की रिश्वत तहसीलदार बिरसिंहपुर से आदेश कराने के एवज में मांग रहा था, आज दिनांक को 4,000/-रु. की राशि की रिश्वत लेने के लिये जैसे ही रीडर, श्री राकेश त्रिपाठी ने फरियादी को तहसील कार्यालय बिरसिंहपुर बुलाया वैसे ही EOW रीवा की टीम ने आरोपी रीडर, श्री राकेश त्रिपाठी को 4,000/- रु० की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।
EOW की टीम
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सराहनीय भूमिका निभाने वाली टीम के सदस्य, निरीक्षक मोहित सक्सेना, उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, उप निरीक्षक श्रीमती भावना सिंह, उप निरी0(अ) संतोष पाण्डेय, प्र0आर0 पुष्पेन्द्र पटेल, प्र०आर० सत्यनारायण मिश्रा, प्र०आर० कुलभूषण द्विवेदी, प्र0आर0 घनश्याम त्रिपाठी, आर0 पूर्णिमा सिंह, आर० धनंजय अग्निहोत्री, आरक्षक (चालक) संतोष मिश्रा रहे हैं ।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.