EU’s visit to India : आर्थिक प्रगति के पहलू

European Union (EU) in India : यूरोपीय संघ के देश भारत मे सीखेंगे प्रबंध
ब्रसेल्स. 28 राज्यों वाला भारत कैसे एक संघीय सरकार के साथ सफलतापूर्वक आर्थिक प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है, इसको देखने के लिए यूरोपीय यूनियन के सभी 27 कमिश्नर और यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन आगामी 27 फरवरी दिल्ली पहुंच रही हैं। इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान यह आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करने के साथ भारत की आर्थिक प्रगति के विभिन्न पक्षों को समझने और उनसे सीखने की कोशिश करेगा। जानी-मानी मैग्जीन इकनॉमिस्ट ने इस यात्रा के मद्देनजर एक लेख में कहा है कि जिस यूरोप के नेता कभी भारत में सिर्फ लेक्चर देने और सिखाने के लिए जाते थे, आज वही भारत उनके लिए रोल मॉडल बन गया है। गौरतलब है कि यात्रा के दौरान, सभी कमिश्नरों और भारत सरकार के बीच एक पूर्ण सत्र आयोजित किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता प्रेसिडेंट वॉन डेर लेयेन और प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। इस दौरान कॉलेज के सदस्य भारत में समकक्ष मंत्रियों से भी व्यक्तिगत रूप से भी मिलेंगे, जबकि राष्ट्रपति वॉन डेर लेयेन और प्रधानमंत्री मोदी एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
भारत से यह सीखेगा यूरोप
■ कई भाषाओं और धर्म वाले लोग कैसे एक देश और एक सेना के साथ बढ़ रहे आगे
■ कैसे विविधता से भरे देश में लागू किया गया जीएसटी जैसी एक कर प्रणाली
■ पूरे देश में आधार के जरिए कायम की गई एक देश एक पहचान प्रणाली
■ यूपीआई के जरिए पूरे देश में एक भुगतान प्रणाली
कारोबार- कूटनीति में भी सहयोग
यूरोप और भारत दोनों ही अमरीका और चीन के वर्चस्व से उबरते हुए दुनिया का तीसरा पाया बनने की कोशिश कर रहे हैं। जहां यूरोप की चिंता है कि वह बूढ़ा (औसत उम्र 44.4) होने के साथ गरीब हो रहा है, वहीं भारत की चिंता है कि वह अमीर होने से पहले बूढ़ा (29 औसत उम्र) हो रहा। कूटनीति में भी यूरोप और भारत की चुनौतियां एक जैसी हैं।
सप्लाई चैन में बढ़ेगा सहयोग
उर्सुला वॉन डेर लेयेन यूरोपीय यूनियन की अध्यक्ष ने कहा की यूरोप और भारत समान इस साझा विश्वास से बंधे हैं कि लोकतंत्र लोगों की सबसे अच्छी सेवा करता है। हम एक साझा तकनीकी एजेंडे, मजबूत सुरक्षा के साथ-साथ व्यापार, आर्थिक सुरक्षा और लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं में सहयोग को आगे बढ़ाते हुए अपनी स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप मजबूत करेंगे।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.