EV Car Market : EV Segment मे Hyundai creta ओर भी है कई चॉइस।

EV Car Market : EV Segment मे Hyundai creta ओर भी है कई चॉइस।

Hyundai creta electric से हाल ही में पर्दा उठाया जा चुका है और इसे Bharat Mobility Global Expo 2025 के पहले दिन 17 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। Hyundai ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। ये Hyundai के लाइनअप की सबसे Affordable electric car होगी और ये अपने ICE वर्सन के मुकाबले ज्यादा अफोर्डेबल भी साबित होगी। तो क्या Hyundai creta electric का करना चाहिए इंतजार या फिर इसके मुकाबले में मौजूद TaTa Curv EV, MG ZS EV और Mahindra BE 6 में किसी एक को चुनना चाहिए।

ये जानने से पहले Hyundai creta electric की संभावित कीमत के साथ साथ इसके मुकाबले में मौजूद कारों की कीमत पर एक नजर:
मॉडल
hyundai creta
कीमत
Hyundai Creta Electric
17 लाख रुपये से लेकर 22.15 लाख रुपये (संभावित)
tata curv
TATA Curv EV
17.49 लाख रुपये से लेकर 21.99 लाख रुपये
mg zs ev
MG ZS EV
18.98 लाख रुपये से लेकर 25.75 लाख रुपये
mahindra be 6
Mahindra BE 6
18.90 लाख रुपये से लेकर 26.90 लाख रुपये
यदि आप एक पारंपरिक स्टाइलिंग के बजाए एक अलग से डिजाइन वाली कार लेना चाहते हैं तो tata curv ev एक अच्छी चॉइस रहेगी। SUV Cupe डिजाइन के अलावा इसमें 12.3-इंच स्क्रीन, ऑटो एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग सेटअप, और वी2एल (व्हीकल-2-लोड) और वी2वी (व्हीकल-2-व्हीकल) चार्जिंग फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं । सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टेैंडर्ड), एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं । Curv ev में दो बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है। पहला है मिडियम-रेंज जिसमें 45 Kwh बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में arai सर्टिफाइड रेंज 502 किलोमीटर है।
MG ZS EV प्रैक्टिकैलिटी,कंफर्ट और पावर के एक परफैक्ट बैलेंस के लिए जानी जाती है। इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसा है जो Hyundai creta electric जैसी ही है। इसमें काफी फीचर्स दिए गए हैं मगर tata curv ev के मुकाबले ये थोड़ी महंगी है। इस MG electric car में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रियर वेंट के साथ ऑटो एसी, एक पीएम 2.5 फिल्टर और एक 6-स्पीकर सेटअप भी दिया गया है जिसमें दो ट्वीटर शामिल हैं। Electric suv में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एक वायरलेस फोन चार्जर भी दिया गया है।
दूसरा ऑप्शन है लॉन्ग रेंज जिसमें 55 Kwh बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में arai सर्टिफाइड रेंज 585 किलोमीटर है। इस बैटरी के साथ 167 ps power देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। दोनों वर्जन का टॉर्क आउटपुट 215 Nm है।
Mahindra BE 6 में दो बैटरी पैक: 59 kwh और 79 kwh का विकल्प दिया गया है। छोटे बैटरी पैक मॉडल में 231 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर और बड़े बैटरी पैक मॉडल में 286 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। 59 kwh बैटरी पैक वर्जन की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 535 कलोमीटर और बड़े बैटरी पैक वर्जन की रेंज 682 किलोमीटर बताई गई है।
इसमें 50.3 kwh का बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ जुड़ी इलेक्ट्रिक मोटर 177 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। MG ZS ev की रेंज 461 किलोमीटर है।
Hyundai creta electric भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है और काफी इंडियन कस्टमर्स इस कार पर भरोसा भी करते हैं। इसके अलावा Hyundai creta electric, MG ZS ev और Mahindra BE 6 जैसी कारों के मुकाबले अफोर्डेबल भी साबित हो सकती है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल -2 एडीएएस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
इन सभी मॉडल्स में से Mahindra BE 6 एक फ्यूचरिस्टक और पावरफुल Electric SUV है। इसका इंटीरियर किसी साई फाई मूवी जैसा लगता है। इस इलेक्ट्रिक कार में डुअल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप (एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा ड्राइवर के डिस्प्ले के लिए), मल्टी-जोन एसी, डुअल वायरलेस फोन चार्जर और एक 1400 वॉट 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं । इसके अलावा इसमें एंबिएंट लाइटिंग पैटर्न के साथ एक फिक्सड ग्लास रूफ, एक ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले और एक सेल्फी कैमरा भी दिए गए हैं। Mahindra BE 6 में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और लेवल 2 एडीएएस टेक्नोलॉजी के तहत लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और फॉरवर्ड-कॉलिजन वॉर्निंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Hyundai creta electric में दो बैटरी पैक ऑप्शंस: 42 kwh और 51.4 kwh के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके छोटे बैटरी पैक की दावाकृत रेंज 390 किलोमीटर होगी तो वहीं बड़े बैटरी पैक की दावाकृत रेंज 473 किलोमीटर होगी।

Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top