गाजियाबाद. फर्जी कॉल सेंटर या फर्जी ऑफिस बनाकर लोगों को नौकरी के नाम पर ठगने के तो कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने फर्जी दूतावास ( Fake Embassy Exposed in Ghaziabad ) का भंडाफोड़ किया है। दिलचस्प बात यह है कि यह ऐसे देशों के नाम पर खोला गया, जो हैं ही नहीं।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गाजियाबाद की एक पॉश कॉलोनी की कोठी पर छापा मारकर हर्षवर्धन जैन नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह खुद को कई देशों का राजदूत बताकर लोगों को ठग रहा था। वह हवाला के जरिए पैसों का लेन-देन भी करता था। पुलिस के मुताबिक हर्षवर्धन किराए के मकान में दूतावास चला रहा था। जांच में पता चला कि आरोपी खुद को वेस्ट आर्कटिका, सबोर्गा, पौल्विया, लोडोनिया जैसे काल्पनिक देशो का राजदूत बताता था। वह डिप्लोमेटिक नम्बर प्लेट लगी लग्जरी गाड़ियों में घूमता था। लोगों पर प्रभाव डालने के लिए वह प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य लोगों के साथ अपनी मॉर्फ की हुई फोटो का इस्तेमाल करता था।
फर्जी दूतावास के नाम पर आरोपी कंपनियों और लोगों से दूसरे देशों में काम दिलाने के नाम पर पैसे की उगाही करता था। जांच में यह भी पता चला कि गिरोह के लोग शेल कंपनियों के जरिए हवाला रैकेट चलाते थे। आरोपी के पास चार डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी लग्जरी गाडियां, 12 फर्जी डिप्लोमैटिक पासपोर्ट और विदेश मंत्रालय की नकली मुहरे बरामद की गई। उसके पास 34 विदेशी कंपनियों और देशों की मोहरें, फर्जी प्रेस कार्ड, पैन कार्ड, करीब 44.7 लाख रुपए नकद के साथ कई फॉरेन करेंसी और 18 डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट भी मिली है।
Fake Embassy Exposed in Ghaziabad: गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का भंडाफोड़, स्वयंभू राजदूत पकड़ा।
आरोपी के पास चार डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी लग्जरी कार, विदेशी कंपनियों और देशों की फर्जी मुहर, नंबर प्लेट और 44 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई।
चंद्रास्वामी, खशोगी से पहले थे संपर्क
हर्षवर्धन के पूर्व में तांत्रिक चंद्रास्वामी और अदनान खशोगी (अंतरराष्ट्रीय हथियार डीलर) के संपर्क में होने का पता चला है। उसके पास 2011 में अवैध सैटेलाइट फोन बरामद हुआ था। उससे पूछताछ की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि उसका नेटवर्क कहां तक फैला है, गोरखधंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं और अब तक कितने लोगों को जाल में फंसाया जा चुका है।
Fake Embassy Exposed in Ghaziabad: गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का भंडाफोड़, स्वयंभू राजदूत पकड़ा।
The Street Morning
Discover more from The Street Morning
Subscribe to get the latest posts sent to your email.