अमेरिका की सबसे अहम जांच एजेंसी एफबीआई के चीफ काश पटेल ने नया रास्ता अपनाया है। एजेंसी के कई पूर्व डायरेक्टर खामोशी से अपना काम करते थे। वे अपने काम से ध्यान भटकाने वाली गतिविधियों से दूर रहते थे। वहीं भारतीय मूल के 44 वर्षीय पटेल का अंदाज अलहदा है। एजेंसी का प्रमुख बनने के बाद वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ कई जगह देखे गए हैं। उन्होंने जस्टिस विभाग में भाषण से पहले अपनी पहली स्पीच दी थी। वे मियामी में अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप में ट्रम्प के आसपास घूमते रहे।
काश पटेल पिछले सप्ताहांत एयरफोर्स वन प्लेन में अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप का मैच देखने गए थे। वे एफबीआई डायरेक्टर के रूप में इससे पहले मिक्स्ड मार्शल आर्ट के मुकाबले देख चुके हैं। पटेल कुछ दिन पहले नेशनल हॉकी लीग के दो मैचों में भी गए। उन्होंने नामी हॉकी खिलाड़ी वेन ग्रेटज्की के साथ तस्वीरें खिंचवाई थीं। पटेल बचपन से इस खेल में हिस्सा लेते थे।
एफबीआई के पूर्व डायरेक्टर लुइस फ्रीच ने अपने संस्मरणों में लिखा है, डायरेक्टर रहते हुए उन्होंने कभी प्रचार या सुर्खियां हासिल करने की कोशिश नहीं की थी। काश पटेल ने एफबीआई के जेट विमान से कई यात्राएं की हैं। पूर्व चीफ क्रिस्टोफर रे भी एफबीआई के जेट का इस्तेमाल किया करते थे। एजेंसी ने अभी हाल ही में एक्जीक्यूटिव ट्रैवल के लिए एक अन्य जेट विमान खरीदने का आग्रह किया है। जस्टिस विभाग के पास दो गल्फस्ट्रीम और दो बोइंग 757 विमानों सहित विमानों का एक बेड़ा है।
पटेल ने एजेंसी पर अपनी छाप छोड़ने में कसर बाकी नहीं रखी है। उन्होंने एजेंट्स को फील्ड में भेजकर ब्यूरो को नया आकार दिया है। उनके दबाव में सीनियर अधिकारियों को जॉब छोड़नी पड़ी है।
Click Here: America Trade War : टैरिफ बढ़ाकर दुनिया में उथल पुथल मचाने के बाद, अमेरिका में आर्थिक मंदी की संभावना।
उन्होंने एजेंसी के ढांचे में थोड़ा बदलाव किया है। पहली बार ऐसे व्यक्ति को डिप्टी चीफ बनाया है, जो कभी एजेंट नहीं रहे। पटेल और एजेंसी में उनके सहायक बोनगिनो अब एफबीआई के सबसे बड़े समर्थक हैं। ये दोनों पहले एजेंसी के कड़े आलोचक थे। अपनी निजी गतिविधियों और काम के संबंध में सोशल मीडिया पर पटेल की पोस्ट उनके रुख का खुलासा करती हैं।
एक्स पर उनके अकाउंट में फोटो के साथ उनके गाइडेंस में एफबीआई की कामयाबी के कई वाकये पोस्ट किए गए हैं। इनमें नशीली दवाइयों की बरामदगी, गैंग लीडर्स को देश से बाहर निकालने जैसी प्राथमिकताओं का ब्योरा प्रमुखता से दिया गया है।
FBI Chief Name: भारतीय मूल के है FBI डायरेक्टर।
Discover more from The Street Morning
Subscribe to get the latest posts sent to your email.