France Girl Rape Report ( FIR ) in Indore : युवती फ्रांस से आई FIR करवाने।
Indore Madhya Pradesh : Indore के उद्योगपति पुत्र पर दुष्कर्म का आरोप, युवती फ्रांस से आई शिकायत करने।
Indore Additional CP(कानून) Amit Singh के मुताबिक पीड़िता मूलत:फ्रांस की है। अधिवक्ता के माध्यम से युवती ने बताया कि वह कपड़ों का कारोबार करती है।
आरोपित हर्षुल राय से यात्रा के दौरान दोस्ती हुई थी। दोनों E-mail और WhatsApp के माध्यम से चैटिंग करने लगे। हर्षुल युवती के दौरों की जानकारी निकाल लेता था। वह उससे विदेशों में मिलने आता था। करीब एक साल पूर्व वह गर्भवती हो गई। हर्षुल द्वारा शादी न करने पर युवती ने दूतावास को शिकायत की और बच्चा लेकर उसके घर पहुंची।
आरोपी के पिता की Pithampur में फैक्टरी स्वजन को प्रेम संबंध और बच्चे के बारे में बताया तो स्वजन न उसकी बात पर विश्वात तो किया मगर युवती को स्वीकारने से मना कर दिया।
युवती से हर्षुल से हुई हजारों पन्नें के WhatsApp Chatting, E-mail और फोटो भी पुलिस को सौंपे हैं। Indore ACP ने मंगलवार को हर्षुल और उसके स्वजन को बयान के लिए बुलाया मगर दोनों ने बाहर होना बता कर समय मांग लिया।
आरोपित के पिता की Pithampur में फैक्टरी है और अक्सर विदेश दौरे भी होते रहते हैं। हाईप्रोफाइल परिवार से जुड़ा मामला होने के कारण MP Police ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.