Fraud in Ujjain Market : महाराष्ट्र के तेल व्यापारी के साथ ट्रक मालिक ने की धोखाधड़ी।

Fraud in Ujjain Market : महाराष्ट्र के तेल व्यापारी के साथ ट्रक मालिक ने की धोखाधड़ी।

Ujjain : MP Police ने हीरा मिल की चाल से करीब 30 लाख रुपए कीमत का सनफ्लावर( सूरजमुखी) का तेल जब्त किया है। Maharashtra के तेल व्यापारी के साथ ट्रक ड्राइवर और ट्रक के मालिक ने धोखाधड़ी करते हुए 35 लाख रुपए के माल को व्यापारी को न पहुंचाते हुए ujjain में अन्य किसी व्यापारी को बेच दिया था। मामले की जानकारी लगने पर व्यापारी ujjain पहुंचा और Ujjain Police को इस पूरे मामले में शिकायत की।

ये है पूरी घटना 
Maharashtra के Bhivandi में रहने वाले तेल व्यवसायी जतिन ने Nepal से Sunflower Oil के 3000 तेल के पाउच मंगवाए थे जहां Nepal से Bihar होते हुए उनका माल Maharashtra के Bhivandi जाना था लेकिन उसके पहले ही ट्रक ड्राइवर और उसके मालिक ने उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए 35 Lakh के माल को Ujjain के अन्य किसी व्यापारी को बेंच कर धोखाधड़ी की। इसकी जानकारी जब व्यापारी को लगी तो वहां Ujjain पहुंचा और Ujjain Police को इस मामले की शिकायत की।
बॉक्स बरामद
व्यापारी का कहना है कि Ujjain के थाना खाराकुंवा क्षेत्र के किसी व्यापारी को ट्रक मालिक और ड्राइवर ने मिलकर माल को बेच दिया है इसके कुछ बॉक्स भी व्यापारी के यहां से Police ने बरामद किए हैं।

Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading