Game Changer Box Office Collection Day 1 and Review : Ram Charan और kiara advani की जोड़ी करेगी धमाल।

game changer
Ram charan movie game changer 2025

Game Changer Box Office Collection Day 1 and Review : Ram Charan और kiara advani की जोड़ी करेगी धमाल।

Game Changer Box Office Collection Day 1: साउथ एक्टर Ram Charan की बिग बजट फिल्म Game changer 10 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मकर संक्रांति और पोंगल के त्योहारी सीजन में रिलीज हुई फिल्म की कमाई को लेकर पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म की ओपनिंग बेहतरीन हो सकती है। फिल्म की कमाई से जुड़े पहले दिन के जो शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं उन्हें देखकर पता चल गया है कि फिल्म ने इन कयासों को सही ठहरा दिया है.

South actor Ram Charan’s big budget film Game Changer has been released in theaters across the world on January 10. There were already speculations about the earnings of the film, which was released during the festive season of Makar Sankranti and Pongal, that the film could have a great opening. Looking at the initial figures related to the film’s first day’s earnings, it has come to light that the film has justified these speculations.

2025 में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनी Game changer
Game Changer न सिर्फ इस साल रिलीज हुई सबसे बड़ी Indian film है बल्कि इस साल अब तक रिलीज हुई फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म भी बन गई है. फिल्म के साथ sonu sood की fateh भी रिलीज हुई है, लेकिन उसकी पहले दिन की कमाई अभी 2 करोड़ के आसपास ही घूम रही है.
Game Changer is not only the biggest Indian film released this year but has also become the film with the biggest opening among the films released so far this year. Sonu Sood’s Fateh has also been released along with the film, but its first day earning is currently hovering around Rs 2 crore.
Game changer का बजट
Game Changer को करीब 450 करोड़ रुपये के मेगा बजट में बनाया गया है. फिल्म को Robot, I और Nayak जैसी फिल्में बनाने वाले विजनरी Director Shanker ने बनाया है. Shanker की अपनी खुद की एक बड़ी फैन फॉलोविंग है. वो अपना विजन दिखाने के लिए हाई बजट फिल्में ही बनाते आए हैं और उनमें से ज्यादातर फिल्में सफल भी रही हैं.
Game Changer has been made with a mega budget of around Rs 450 crore. The film has been made by visionary director Shanker, who made films like Robot, I and Nayak. Shanker has a huge fan following of his own. He has been making only high budget films to show his vision and most of them have been successful.
Game changer के बारे में
Game chnager में Ram Charan के अलावा Kiara Advani, Dil Raju, Jayaaram, nassar, SJ surya, Anjali जैसे तमाम एक्टर्स अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाते नजर आए हैं. फिल्म की कहानी वैसी ही है जैसी इसके पहले Shivaji the boss जैसी तमाम फिल्मों में दिखाई जा चुकी है.
Game changer का trailer देखे
Game Changer प्री सेल्स से कर चुकी है करोड़ों की कमाई
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक Game changer की भारत में प्री-सेल्स करीब 30 करोड़ रुपये है और अगर फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिलता है तो उम्मीद है कि पहले दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार हो सकता है.
According to the report of Pinkvilla, the pre-sales of Game Changer in India are around Rs 30 crore and if the film gets the benefit of word of mouth, then it is expected that the figure of Rs 50 crore can be crossed on the first day.
Game Changer का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ओरिजिनली तेलुगु में बनी और हिंदी सहित कई दूसरी भारतीय भाषाओं में रिलीज हुई game changer ने पहले दिन 10:40 बजे तक 51.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
एक दिन बाद ये मूवी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एडवांस बुकिंग के मामले में गेम चेंजर का प्रदर्शन अब तक धमाकेदार रहा है।
इस बीच गेम चेंजर के एडवांस कलेक्शन की लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसके आंकड़े सरप्राइज करने वाले हैं। जिनको देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं गेम चेंजर अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 (Pushpa 2) का सिंहासन न हिला दे।

Originally made in Telugu and released in many other Indian languages ​​including Hindi, Game Changer has earned Rs 51.25 crore till 10:40 am on the first day. These data available on SACNILC are still preliminary. There may be changes in these.

A day later, this movie is all set to be released in theaters across the world. Game Changer’s performance in terms of advance booking has been impressive so far. Meanwhile, the latest report of the advance collection of Game Changer has come out, whose figures are surprising. seeing whom

Game Changer ने रिलीज से पहले छापे करोड़ों
इंडिया से विदेशों में गेम चेंजर की एडवांस बुकिंग विंडो को पहले ही खोल दिया गया था। जिसके चलते फिल्म ने रिलीज होने से पहले दुनियाभर में एडवांस में ही शानदार कमाई कर डाली है। साउथ सिनेमा के फेमस ट्रेड एनालिस्ट Manobala Vijaybalan ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर दी है।
उम्मीद जताई जा रही है कि Opening Day पर Game changer को वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में कमाल की शुरुआत मिल सकती है। हालांकि, अभी इंडिया में भी ram charan की इस मूवी को धमाकेदार ओपनिंग मिलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।

The advance booking window for the game changer from India to overseas was already opened. Due to which the film has made huge earnings in advance all over the world before its release. Famous trade analyst of South Cinema Manobala Vijaybalan has given this on his official X handle.

It is expected that on the opening day, Game Changer can get a great start in terms of worldwide collections. However, currently there are full chances of Ram Charan’s movie getting a bang opening in India also.

India में Game changer की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
तेलुगु- 3 लाख 78 हजार 673 टिकट
तमिल- 28 हजार 76 टिकट
हिंदी- 45 हजार 289 टिकट
कन्नड़- 22 टिकट
मलयालम- 465 टिकट
कुल बुकिंग- 4 लाख 52 हजार 25 टिकट
कुल एडवांस कलेक्शन- 12.7 करोड़
बता दें कि game changer के trailer को देखने के बाद फैंस के चेहरे खिले हुए हैं और वे इस मूवी की रिलीज के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। इस मूवी का डायरेक्शन साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस शंकर ने किया है, जो रोबोट नायक, आई, अपरचित और इंडियन 2 जैसी कई धमाकेदार मूवीज के लिए जाने जाते हैं।
Vijaybalan के अनुसार राम चरण की game changer ने अब तक 35 करोड़ का ग्लोबली कारोबार कर लिया है, जो काबिल-ए-तारीफ माना जा रहा है।

Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top