फिलिस्तीनी कट्टर पंथियों की गलती के कारण गाजा में लगभग पांच लाख लोग गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। ( Gaza Strip News Update ) लोग भूख से मौत के कगार पर हैं। एक लाख बच्चे और महिलाएं गंभीर कुपोषण के शिकार हैं। मार्च में इजराइली सरकार द्वारा गाजा में मदद पहुंचाने पर रोक लगाने के बाद बच्चे सबसे ज्यादा पीड़ित हुए हैं। माताएं बीमार बच्चों के सिरहाने बैठी रहती हैं तो पिता भोजन की तलाश में भटकते हैं।
Trump Trade War News: ट्रम्प के ट्रेड वॉर से बोइंग का फायदा।
अंतरराष्ट्रीय राहत समिति अब भी गाजा में मदद पहुंचा रही हैं। मौत के पास पहुंच रहे बच्चों को स्वस्थ होने के लिए जरूरी फूड दे रही है। गाजा का समूचा मानवीय सहायता इंफ्रास्ट्रक्चर बेकार हो चुका है। घोषित तौर पर तो इजराइल ने मई में राहत सामग्री की घेराबंदी खत्म कर दी थी। लेकिन खाने का सामान बांटने का नया इजराइली सिस्टम काम नहीं कर रहा है। मदद लेने का इंतजार कर रहे सैकड़ों फिलिस्तीनी गोलीबारी में मारे गए हैं। मदद पहुंचाने की अनुमति देने में देर और ईंधन, दवाइयों, पानी और फूड की कमी के कारण जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचना नामुमकिन हो गया है।
खेल के मैदान मलबा बन गए
गाजा में 6 लाख 45 हजार बच्चे स्कूल नहीं जा सकते हैं। सब कुछ यहां तक कि खेल के मैदान भी मलबे में तब्दील हो चुके हैं। गाजा में 90% लोग बेघर हो चुके हैं। कई लोगों को तो बार-बार बेघर होना पड़ा है। हम चाहते हैं कि दुनिया गाजा की दुर्दशा देखे। लोगों की पीड़ा, भूख और दर्द को महसूस किया जाए। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस विनाश का अंत करने की मांग करना चाहिए।
American Relief in Gaza: गाजा के बच्चों की तस्वीरें देखीं, वे बहुत भूखे नजर आ रहे।
मोबाइल क्लीनिक्स पर माताएं कुपोषित बच्चों को अपने हाथों में लेकर मीलों दूर से चलकर आती हैं। उनका पहला सवाल होता है क्या मेरा बच्चा जीवित बच जाएगा? वे पूछती हैं क्या आपके पास दूध या खाना है? हम हर बार इन सवालों के जवाब नहीं दे पाते हैं। कई बार हमें लोगों को खाली हाथ लौटाना पड़ता है।
मुझे अकसर दो साल के एक कुपोषित बच्चे की याद आती है। बचाने के साधन नहीं होने के ऐवज में उसकी मौत हो गई। बच्चे ही नहीं उनके माता-पिता कई दिन तक भूखे रहते हैं। बच्चों को रोटी के चंद टुकड़े खिलाने के बाद भूखे रह जाते हैं। मेरे पास आंकड़े नहीं हैं। ये वे लोग हैं जिन्हें मैं रोज देखता हूं। वे कहते हैं, हम अपना सब कुछ गंवा चुके है। लेकिन अपने बच्चे नहीं खो सकते हैं।
Gaza Strip News Update: गाजा में 90% लोग बेघर, लाखों के पास खाना नहीं
The Street Morning
Discover more from The Street Morning
Subscribe to get the latest posts sent to your email.