Gwalior rape case : Gwalior में Kolkata के R G Kar Medical College जैसा मामला सामने आया है. यहां एक Junior Doctor से कॉलेज हॉस्टल में rape की वारदात सामने आई है. police ने सोमवार को बताया कि घटना gwalior goverment medical college की है। यहां के एक खाली और खंडहर पड़े हॉस्टर में में 25 साल की Junior doctor के साथ उसके कलीग ने कथित तौर पर rape किया.
एक अधिकारी ने कहा कि घटना रविवार को Gajra Raja Medical College, कैंपस के अंदर हॉस्टल में हुई और पीड़िता द्वारा मध्य प्रदेश शहर के कम्पू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद 25 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. शहर पुलिस अधीक्षक (Gwalior City CSP) अशोक जादोन ने कहा कि पीड़िता को एक परीक्षा देनी थी और वह कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी. उन्होंने बताया कि पीड़िता के साथ पढ़ने वाला आरोपी एक junior doctor है.आरोपी ने लड़की को एक पुराने हॉस्टल में मिलने के लिए बुलाया था, जो कि अब खाली पड़ा हुआ है. police अधिकारी ने बताया कि जब लड़की वहां पहुंची, तो junior doctor ने उसे धमकी दी और उसके साथ rape किया. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
बता दें कि पिछले साल kolkata से ऐसा ही मामला सामने आया था.यहां 9 अगस्त को R G Kar Medical College में एक लेडी डॉक्टर का शव सेमिनार रूम में मिला था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में rape और murder की पुष्टि हुई थी. इस मामले की शुरुआत में kolkata police ने जांच की थी, लेकिन kolkata hight court ने स्थानीय पुलिस की कार्यवाही पर चिंता जताते हुए इसे CBI को सौंप दिया था।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.