ICC Champions Trophy 2025 Cricket News : भारत की बल्लेबाजी में सुधार की आवश्यकता

ICC Champions Trophy 2025 Cricket News : भारत की बल्लेबाजी में सुधार की आवश्यकता

 

टीम इंडिया तेज गति से रन बनाने में फिसड्डी। 

पिछले कुछ समय में भारतीय टीम( Team India ) की बल्लेबाजी पर सवालिया निशान लगे हैं। ऐसे में 19 February से शुरू होने जा रहे आईसीसी वनडे चैंपियनशिप ट्रॉफी ( ICC One Day Champions Trophy ) में सभी की नजरें भारतीय बल्लेबाजों पर रहेगी। हालांकि Team India में हाल में England को घरेलू वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी है। लेकिन यदि पिछले कुछ महीनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो डेथ ओवर यानी 36 से 50 ओवरों के बीच भारतीय बल्लेबाज तेज गति से रन नहीं बना सके। Team India को यदि चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है तो कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) और मुख्य कोच गौतम गंभीर ( Goutam gambhir ) को इस क्षेत्र में सुधार करने पर काफी ध्यान देना होगा। चेंज! 

 

ICC 2023 वनडे विश्व कप ( One Day World Cup) की शुरुआत से लेकर 12 फरवरी 2025 तक के आंकड़ों पर गौर करें तो Team India का वनडे प्रारूप में नेट रन रेट काफी खराब है। कुल 8 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में भाग ले रही है और 36 से 50 ओवर के बीच तेज गति से रन बनाने में टीम इंडिया छठे नंबर पर है। भारतीय टीम के पीछे सिर्फ अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम है। वहीं पाकिस्तान का नेट रन रेट भी हम से बेहतर है और वह भारतीय टीम से एक ही स्थान आगे पांचवें नंबर पर है चेंज। चैंपियंस पर होगी पैसों की बारिश! 

 

ICC ने Pakistan की मेजबानी में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ( Champion Trophy 2025 ) की नीलामी राशि घोषित कर दी है। इसके तहत चैंपियंस बनने वाली ही टीम को 19.44 crore रुपये जबकि उपविजेता को 9.72 crore रुपए मिलेंगे। वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली प्रत्येक टीम को 4.86 crore रुपए दिए जाएंगे। 

 

2017 के मुकाबले 53 फ़ीसदी की बढ़ोतरी 

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन आखिरी बार 2017 में हुआ था और कुल इनामी राशि 95.05 crore रुपए थी। वहीं इस बार कुल इनामी राशि में आईसीसी ने 53 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की है जो 59.88 Crore रुपए है। वही ग्रुप में जीतने वाली हर टीम को 29 lakh मिलेंगे। 


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top