India Republic Day :- Attari – Wagah Border पर देशभक्ति और गर्व का अद्भुत संगम
पुरा देश आज गणतंत्र दिवस मना रहा है. इसी क्रम में पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित Attari – Wagah Border पर देशभक्ति और गर्व का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. यहां बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में बीएसएफ के जवानों का देशभक्ति से भर देने वाला एक्शन दिखाई दिया. बता दें कि अटारी वाला हिस्सा भारत में है जबकि वाघा वाला हिस्सा पाकिस्तान में है.
इस दौरान भारतीय जवानों की परेड, जोशीले नारों और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत माहौल ने हर किसी का मन मोह लिया. भारतीय दर्शक ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से आसमान गुंजायमान करते दिखे.
समारोह में शामिल होने आए स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने भारतीय जवानों की वीरता और समर्पण की प्रशंसा की. कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया. इस खास मौके पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
क्या है बीटिंग द रिट्रीट समारोह?
बीटिंग द रिट्रीट समारोह Attari – Wagah Border पर भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिदिन आयोजित होने वाला एक खास कार्यक्रम है. ये सैनिकों के अनुशासन, जोश और देशभक्ति को दर्शाने वाला कार्यक्रम है, जहां दोनों देशों के सैनिक अपने-अपने देश के झंडे को सूर्यास्त के समय उतारते हैं.
भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति- सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान 76वें गणतंत्रदिवस के अवसर पर Attari – Wagah Border सीमा पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आयोजन करते हुए. इससे पहले Delhi के India gate स्थित कर्तव्य पथ पर आज सुबह शानदार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. President Droupadi Murmu ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ कर्तव्यपथ पर पहुंचकर तिरंगा फहराया. PM Modi ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. परेड के दौरान 16 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और केंद्रीय मंत्रालयों की झांकियों के जरिए भारतीय संस्कृति का प्रदर्शन किया गया.
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.