India Vs Pakistan Cricket Match : आइसीसी वनडे चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला

India Vs Pakistan Cricket Match : आइसीसी वनडे चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच आइसीसी वनडे चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला रविवार को दुबई में खेला जाएगा। प्रशंसकों के अलावा इस मैच को लेकर बाजार में भी काफी हलचल और तेजी है। यही कारण है कि ब्रॉडकास्टर्स ने इस मैच के लिए टीवी विज्ञापनों की कीमत भी दोगुनी कर दी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मैच के लिए 10 सेकेंड के विज्ञापन की कीमत करीब 50 लाख रुपए पहुंच गई है। इसके बावजूद कंपनियां विज्ञापन के लिए कतार में खड़ी हैं, जबकि अभी तक 19 कंपनियों ने विज्ञापन बुक करवा दिए हैं। वहीं, अन्य मैचों की बात करें तो प्रति 10 सेकेंड के लिए विज्ञापन की कीमत करीब 20 से 25 लाख रुपए है।
Screenshot 20250223 133148 YouTube
India Vs Pakistan Cricket Match 

कमाई का बड़ा जरिया

आइसीसी ने 2024 से 2027 तक के सभी टूर्नामेंट के लिए करीब 2534 करोड़ रुपए (3 बिलियन डॉलर) का अनुबंध ब्रॉडकास्टर्स के साथ किया है। ब्रॉडकास्टर्स के लिए कमाई का सबसे बड़ा जरिए किसी भी आइसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मैच होता है, क्योंकि इसके व्यूअरशिप सबसे अधिक होती है। इस कारण ब्रॉडकास्टर्स इस मैच के लिए विज्ञापन की कीमतों में भारी बढ़ोतरी करते हैं।

पाक टीम सोशल मीडिया पर ट्रोल

मेजबान पाकिस्तान रविवार को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए शुक्रवार को दुबई पहुंच गई। हाईब्रिड मॉडल के कारण पाक टीम को दुबई में खेलने के लिए जाना पड़ा है। इस कारण प्रशंसक सोशल मीडिया पर पाक टीम को ट्रोल कर उन्हें फेक होस्ट करार दे रहे हैं

हवाई टिकट के दाम भी आसमान पर

इस महामुकाबले को देखने के लिए भारत के अलग-अलग राज्यों से हजारों प्रशंसक दुबई पहुंच रहे हैं। ऐसे में हवाई कंपनियों की भी चांदी हो रही है और उनके टिकट के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। एक रिपोर्ट के तहत, दिल्ली से दुबई का हवाई टिकट आम दिनों में करीब 11 से 13 हजार रुपए के बीच होता है, जो अब 40 हजार रुपए तक पहुंच गया है।

सिर्फ एक घंटे में सभी अतिरिक्त टिकट बिके

भारतपाकिस्तान मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी दर्शक क्षमता 25 हजार है। इस मैच के सभी टिकट बिक चुके है। आइसीसी ने हाल में कुछ अतिरिक्त टिकट भी जारी किए थे, जो एक घंटे में बिक गए। भारतपाकिस्तान मैच के टिकटों की इतनी डिमांड है कि कई वेबसाइट इन्हें चार से पांच लाख रुपए में भी बेच रही हैं।

टूट सकते हैं व्यूअरशिप के पिछले रेकॉर्ड

एक रिपोर्ट के तहत, भारत और पाकिस्तान मैच में व्यूअरशिप के पिछले सभी रेकॉर्ड टूट सकते हैं। दोनों देशों के बीच आखिरी बार भिड़ंत 09 जून को आइसीसी टी-20 विश्व कप के दौरान हुई थी, तब भारतीय टीम ने छह रन से मैच जीता था। उस मैच की व्यूअरशिप करीब 2.73 करोड़ रही थी।
बुक हो गए सभी होटल
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के लिए दुबई के छोटे-बड़े होटल 99 फीसदी तक बुक हो गए हैं। एक रिपोर्ट के तहत, होटलों के किराए में तीन गुना ज्यादा बढोतरी हुई है। आमतौर पर जिस होटल का प्रतिदिन किराया 3000 रुपए होता है, उसका किराया 23 फरवरी को 10000 रुपए तक पहुंच गया है।

Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version