Indian Company’s Source of Income: 350 कंपनियों की बिक्री सिर्फ 10% बढ़ी, पर लाभ 34% बढ़ा

मुंबई, अप्रैल-जून में भारतीय कंपनियों की आय और मुनाफे के बीच विसंगति देखी गई। ( Indian Company’s Source of Income ) बीती तिमाही एनर्जी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज को छोड़कर अन्य सेक्टरों की 350 कंपनियों की बिक्री औसतन 10.1% बढ़ी। जनवरी-मार्च 2025 में ये ग्रोथ 11.7% और अप्रैल-जून 2024 में 10.8% थी। हालांकि सुस्त बिक्री के बावजूद ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना 18.7% बढ़ गया। ये सात तिमाहियों में सबसे तेज है। इससे पहले मार्च तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 14% और दिसंबर 2024 तिमाही में 7.7% बढ़ा था। बीती तिमाही कंपनियों का नेट प्रॉफिट और ज्यादा 34% बढ़ गया। इससे पहले वाली तिमाही में 13% गिरावट के बाद यह 5 तिमाहियों की सबसे तेज रफ्तार है।

मुनाफा बढ़ने की वजह बेहतर लागत नियंत्रण

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बिक्री वृद्धि धीमी पड़ने के बावजूद कंपनियों का मुनाफा बढ़ने की वजह बेहतर लागत नियंत्रण, कम इनपुट लागत और ज्यादा मार्जिन है। अप्रैल-जून में कंपनियों का कुल खर्च सिर्फ 9% बढ़ा, जो पिछली 6 तिमाहियों में सबसे कम बढ़ोतरी है।

Trump Trade War News: ट्रम्प के ट्रेड वॉर से बोइंग का फायदा।

अब 4-6% आय बढ़ने के आसार

क्रिसिल इंटेलिजेंस कॉरपोरेट सेक्टर की इनकम ग्रोथ 2025-26 की पहली तिमाही में 4-6% रहने का अनुमान क्रिसिल रेटिंग्स के मुताबिक पावर, आईटी और स्टील सेक्टर के कमजोर प्रदर्शन के कारण इनकम ग्रोथ बीती दो तिमाहियों के औसत 7% की तुलना में कम है। 600 से ज्यादा कंपनियों की आय में पावर, कोल, आईटी, स्टील सेक्टर की एक तिहाई हिस्सेदारी है।

NSDL IPO News Update: 2 रुपए के शेयर 800 में बेचेंगे।

कंपनियां लागत घटा रहीं, मार्जिन बढ़ाने पर फोकस डीआर चोकसी फिनसर्व के एमडी देवेन आर चोकसी ने कहा कि कुछ समय से कच्चे माल के दाम घटने और बेहतर लागत प्रबंधन से कंपनियों की ऑपरेटिंग लागत घटी है। इससे मुनाफा बढ़ रहा है। कुछ समय से प्रॉफिट मार्जिन घटाकर या स्थिर रखकर बिजनेस कर रहीं कंपनियों ने अब मार्जिन बढ़ाना शुरू कर दिया है। इस लिहाज से 2025 कंपनियों के लिए अच्छा रहने की उम्मीद है। जून तिमाही में कंपनियों का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 19% बढ़ा है।

Indian Company’s Source of Income: 350 कंपनियों की बिक्री सिर्फ 10% बढ़ी, पर लाभ 34% बढ़ा

thestreetmorning.com

The Street Morning


Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading