नई दिल्ली/विशाखापट्टनम, देश-दुनिया में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। नई दिल्ली से न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर तक आम लोगों से लेकर विभिन्न हस्तियों ने योग किया।

देश में राष्ट्रीय कार्यक्रम विशाखापट्टनम में हुआ, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की। उन्होंने कहा, योग का सीधा अर्थ होता है जुड़ना। ये देखना सुखद है कि कैसे योग ने पूरे विश्व को जोड़ा है। दुर्भाग्यवश, आज दुनिया तनाव और अशांति से गुजर रही है। ऐसे समय में योग हमें शांति की दिशा देता है। अशांति से जूझ रही दुनिया के लिए योग पॉज बटन है।’

योग दिवस पर शनिवार को विभिन्न हस्तियों ने देशभर में अलग-अलग स्थानों पर योग किया। भारतीय सैनिकों ने सबसे ऊंचे युद्धस्थल सियाचिन ग्लेशियर, विशाखापट्टनम में लंगर डाले नेवल शिप समेत कई जगह योग किया।

वहीं, रेलवे ने जम्मू- कश्मीर में सबसे ऊंचे रेल ब्रिज चिनाब और अंजी पर भी योग का आयोजन किया।

International Yoga Day Event 2025: 11वीं बार पूरा विश्व एक साथ योग कर रहा है।
The Street Morning
Discover more from The Street Morning
Subscribe to get the latest posts sent to your email.