Karnataka Ex DGP Om Prakash : पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या में पत्नी और बेटी का हाथ, चाकू से 10 वार कर मारडाला।

Karnataka Ex DGP Om Prakash 2
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या में उनकी पत्नी के साथ बेटी का भी हाथ होने का संदेह है। बेटे कार्तिकेश की शिकायत के बाद पुलिस ने ओमप्रकाश की पत्नी पल्लवी और बेटी कृति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

ओमप्रकाश के पुत्र कार्तिकेश (40) ने आरोप लगाया।

मां पल्लवी (64) एक हफ्ते से ओमप्रकाश को जान से मारने की धमकी दे रही थीं। इस कारण पिता अपनी बहन सरिता के घर चले गए थे। दो दिन पहले मेरी छोटी बहन कृति उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध बुआ के घर से ले आई थी।’ कार्तिकेश के मुताबिक उनकी मां-बहन डिप्रेशन से जूझ रही हैं। यही नहीं, मां 12 साल से मानसिक बीमारी सिजोफ्रेनिया से जूझ रही है।

अंतरजातीय विवाह किया था:

बताया जाता है कि बीएचयू से पढ़े ओमप्रकाश ने पल्लवी से अंतरजातीय विवाह किया था, जिसे मां ने कभी नहीं माना। इसलिए उनका बिहार स्थित घर आना-जाना कम था। इस बीच, एक वॉट्सएप मैसेज सामने आया है। इसमें पल्लवी ने दावा किया है, ‘पति रिवॉल्वर दिखाकर धमकी देते थे। उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी को घर के अंदर बंधक बनाकर रखा हुआ था।’

ननद के नाम जमीन खरीदने से नाराज थी

शुरुआती जांच में सामने आया है कि रविवार सुबह लंच के दौरान ओमप्रकाश की पत्नी पल्लवी से बहस हुई। यह इतनी बढ़ी कि पल्लवी ने उनकी आंखों में मिर्च झोंकी। वे तिलमिलाए तो उन्हें बांध दिया और चाकू से दस वार किए। इससे पूर्व डीजीपी की मौत हो गई। उन पर कांच की गिलास से भी हमला किया गया। घटना के समय बेटी कृति घर में ही थी। पुलिस ने आशंका जताई है कि हत्या संभवतः संपत्ति के विवाद में हुई। ओमप्रकाश ने हाल ही में एक जमीन अपनी बहन के नाम से खरीदी थी। पल्लवी उसे अपने नाम कराना चाह रही थी । एक अन्य संपत्ति बेटे के नाम से भी रजिस्टर कराई गई थी। पल्लवी इससे भी नाराज थी।
Karnataka Ex DGP Om Prakash : पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या में पत्नी और बेटी का हाथ, चाकू से 10 वार कर मारडाला।

Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *