श्रीनगर, कटरा से श्रीनगर के बीच शुरू वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। सात जून को शुरू दो जोड़ी ट्रेनें 25 जुलाई तक लगभग फुल हैं। आईआरसीटीसी (IRCTC) के रिजर्वेशन पोर्टल पर 25 जुलाई से पहले इनमें लंबी वेटिंग या नो रूम है। इसके बाद सीटें खाली हैं, हालांकि तेजी से रिजर्वेशन हो रहे हैं। दरअसल, इन ट्रेनों ने घाटी में आवागमन का नया विकल्प दिया है, जिससे पर्यटकों और व्यापारियों को राहत मिली है। विमान से किराया कम होने से बड़ी संख्या में पर्यटक ट्रेन से जाना पसंद कर रहे हैं। इससे हवाई उड़ानों की संख्या भी आधी रह गई है।
पहलगाम हमले से एक दिन पहले (21 अप्रैल) श्रीनगर से 104 उड़ानें (52 आगमन, 52 प्रस्थान ) थीं। इनसे 19,641 यात्रियों ने सफर किया था। पर 22 अप्रैल और उसके बाद ट्रेन सेवा शुरू होने से उड़ानें घटी हैं। फिलहाल रोज 48 से 52 फ्लाइट्स हैं। श्रीनगर एयरपोर्ट पर 19 जून को 4,293 यात्री पहुंचे और 3,724 ने उड़ान भरी। विमानों में 15% तक सीटें खाली बच रही हैं। एक एयरलाइन कंपनी के अधिकारी ने कहा, ट्रेन के कारण उड़ाने और यात्री कम हुए हैं। विमानन कंपनियों ने फिलहाल 50% उड़ानें कम कर दी हैं।
Katra to Srinagar train timings
कटरा से पहली ट्रेन ( ट्रेन क्रमांक 26401 ) सुबह 8:10 बजे चलकर 11:08 बजे श्रीनगर पहुंचती है। दूसरी दोपहर 2:55 बजे चलकर शाम 5:53 सुबह बजे पहुंचती है। श्रीनगर से 8:00 और दोपहर 2:00 बजे ट्रेन हैं। इकोनॉमी क्लास का किराया 700-800 रु. व एग्जीक्यूटिव का 1,300-1,400 रु. है।
किराया कम होने से पर्यटकों की पहली पसंद बन रही ट्रेन… व्यापारियों को भी सहूलियत
- पहले दिल्ली – श्रीनगर विमान किराया 12 से 15 हजार रु. था । हालांकि वंदे भारत शुरू होने के बाद 6 से 8 हजार रु. रह गया है।
- रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक उचित सिंघल ने बताया, लोगों को ट्रेन रूट पसंद आ रहा है । रोज करीब 1,000 यात्री हैं।
- सोपोर के व्यापारी फारूक अहमद ने कहा, हम माल समय पर जम्मू और अन्य बाजार तजक भेज पा रहे हैं। कश्मीर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने कहा, ट्रेन से लॉजिस्टिक लागत घटी है। निर्यातक शोएब हुसैन ने कहा, अब हम समय डिलीवरी कर पा रहे हैं।
Katra to Srinagar Train Vande Bharat Express: वंदे भारत से पर्यटन को रफ्तार
The Street Morning
Discover more from The Street Morning
Subscribe to get the latest posts sent to your email.