Khel Ratna Award from President Droupadi Murmu : राष्ट्रपति भवन में Major Dhyan Chand Khel Ratna Award का आयोजन, खिलाड़ियों को किया सम्मानित।

Khel Ratna Award from President Droupadi Murmu : राष्ट्रपति भवन में Major Dhyan Chand Khel Ratna Award का आयोजन, खिलाड़ियों को किया सम्मानित।

राष्ट्रपति भवन में खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिया। समारोह में राष्ट्रपति ने हरियाणा के 9 खिलाड़ी खेल पुरस्कार से सम्मानित किया। पेरिस ओलिंपिक की डबल मेडलिस्ट मनु भाकर को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड दिया गया।

इसके अलावा मुर्मू ने नीतू घनघस, स्वीटी बूरा, संजय कालीरामन, अभिषेक नैन, सरबजोत सिंह , धर्मबीर नैन, अमन सहरावत और नवदीप सिंह को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं, हॉकी कोच संदीप सांगवान को द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया गया। मन भाकर को पुरस्कार मिलने के बाद झज्जर में स्थित उनके गांव गोरिया के स्कूल में जश्न मनाया गया। बच्चों के साथ टीचर नाचते दिखे।
मनु भाकर
मनु भाकर पेरिस ओलिंपिक की डबल मेडलिस्ट हैं। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला शूटर हैं। झज्जर की रहने वाली मनु के पिता रामकिशन उसे बॉक्सर बनाना चाहते थे। मनु ने बॉक्सिंग में नेशनल मेडल भी जीते, लेकिन आंख पर पंच लगने से बॉक्सिंग छोड़ दी। मनु ने फिर मार्शल आर्ट्स, आर्चरी, टेनिस, स्केटिंग में हाथ आजमा मेडल भी जीते। मगर, अंत में वह शूटिंग करने लगी और इसी को करियर बना लिया।
नवदीप
2024 के पेरालिंपिक के जेवलिन थ्रो इवेंट के गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप की कहानी भी संघर्ष भरी रही। पानीपत में जन्मे नवदीप की 2 साल की उम्र में माता-पिता को पता चला कि उनकी हाइट नहीं बढ़ेगी। नवदीप पहलवानी करते थे लेकिन पीठ पर चोट लगी और इसे छोड़ना पड़ा। फिर एक दिन यूट्यूब पर ‘पानीपत के लड़के ने कमाल कर दिया, वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया’ लिखा वीडियो देखा। नवदीप ने जेवलिन थ्रो में पैरा एशियाई खेलों, टोक्यो पैरालिंपिक और विश्व चैँपियनशिप से होते हुए वे गोल्ड मेडल तक पहुंचे।
हॉकी कोच संदीप सांगवान को द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया गया।
अमन सहरावत को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्होंने पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले शूटर सरबजोत सिंह को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
संजय कालीरामन को अर्जुन अवॉर्ड मिला है। वह पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हॉकी टीम में शामिल थे।
धर्मबीर नैन को अर्जुन अवॉर्ड देतीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू। उन्होंने पैरालिंपिक में क्लब थ्रो के एफ51 वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था।
Presidentpic
World Chess champion Gukesh D and Paris Olympics and Paralympics medallists – Manu Bhaker (shooting), Harmanpreet Singh (hockey) and Praveen Kumar (para-athlete) received the prestigious Major Dhyan Chand Khel Ratna Award from President Droupadi Murmu in a specially organised function at Rashtrapati Bhavan on Friday.

दो ओलंपिक पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर और शतरंज विश्व चैम्पियन डी गुकेश ने चमक बिखेरी लेकिन शुक्रवार को जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यहां राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक समारोह में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान किये तो सबसे ज्यादा तालियां पैरा एथलीटों को मिली ।
मनु और गुकेश के साथ भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता ऊंचीकूद के खिलाड़ी प्रवीण कुमार को भी देश का सर्वोच्च खेल सम्मान प्रदान किया गया ।

बाईस वर्ष की भाकर एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी बनी जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता ।

हरमनप्रीत तोक्यो और पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम के सदस्य थे । पेरिस ओलंपिक में वह टीम के कप्तान भी थे । दूसरी ओर बायें पैर में विकार के साथ पैदा हुए प्रवीण ने तोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता और पेरिस में उसे स्वर्ण में बदला ।

अठारह बरस के गुकेश सबसे युवा विश्व चैम्पियन बने जिन्होंने पिछले महीने चीन के डिंग लिरेन को हराया । वह विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं । वह पिछले साल सितंबर में शतरंज ओलंपियाड में भारत की खिताबी जीत में भी सूत्रधार थे ।

manu bh

इस बार 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिये गए जिनमें से 17 पैरा एथलीट हैं ।

अर्जुन पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों में पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान अमन सेहरावत, निशानेबाज स्वप्निल कुसाले, सरबजोत सिंह और पुरूष हॉकी टीम के सदस्य जरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, संजय और अभिषेक शामिल हैं ।

इस बार पैरा एथलीटों की संख्या पुरस्कार जीतने वालों में अधिक थी जिन्होंने पेरिस पैरालम्पिक में सात स्वर्ण और नौ रजत समेत 29 पदक जीते ।

राष्ट्रपति मुर्मू कई बार परंपरा से हटकर व्हीलचेयर पर निर्भर कुछ खिलाड़ियों जैसे प्रणव सूरमा के लिये खुद आगे चलकर आईं । सूरमा ने क्लब थ्रो में पैरालम्पिक में रजत पदक जीता था जिन्हें अर्जुन पुरस्कार दिया गया ।

समारोह में सबसे भावुक पल था जब भारत के पहले पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर बैसाखियों के सहारे अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम) लेने राष्ट्रपति तक पहुंचे ।

अस्सी बरस के युद्ध नायक पेटकर को 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में कमर के नीचे गोली लगी थी । वह मूल रूप से मुक्केबाज थे लेकिन बाद में पैरा तैराक बन गए । उन्होंने 1972 पैरालम्पिक में स्वर्ण पदक जीता था ।

वह पुरस्कार लेने आये तो तालियां तब तक बजती रही जब तक वह वापिस अपनी सीट पर आकर नहीं बैठ गए । उनके लिये तालियां बजाने वालों में अभिनेता कार्तिक आर्यन भी थे जिन्होंने उन पर बनी फिल्म ‘चंदू चैम्पियन’ में मुख्य भूमिका निभाई थी ।

खेलमंत्री मनसुख मांडविया, संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू , खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी भी इस मौके पर मौजूद थीं ।

खेलरत्न पुरस्कार के साथ 25 लाख रूपये नकद जबकि अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार के साथ 15 लाख रूपये दिये जाते हैं ।

इस साल द्रोणाचार्य पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों में निशानेबाजी कोच दीपाली देशपांडे शामिल हैं जो कुसाले की कोच हैं । उनके अलावा भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व मैनेजर अलबर्टो कोलासो को भी सम्मान के लिये चुना गया ।

अर्जुन पुरसकार पिछले चार साल में शानदार प्रदर्शन करने के साथ नेतृत्व क्षमता, खेल भावना और अनुशासन का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिया जाता है । इसमें ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप का प्रदर्शन खास तौर पर ध्यान में रखा जाता है ।

पुरस्कार विजेताओं की सूची :

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न :

गुकेश डी (शतरंज)

हरमनप्रीत सिंह (हॉकी)

प्रवीण कुमार (पैरा-एथलेटिक्स)

मनु भाकर (निशानेबाजी)

अर्जुन पुरस्कार :

ज्योति याराजी (एथलेटिक्स)

अनु रानी (एथलेटिक्स)

नीतू (मुक्केबाजी)

स्वीटी (मुक्केबाजी)

वंतिका अग्रवाल (शतरंज)

सलीमा टेटे (हॉकी)

अभिषेक (हॉकी)

संजय (हॉकी)

जरमनप्रीत सिंह (हॉकी)

सुखजीत सिंह (हॉकी)

राकेश कुमार (पैरा-तीरंदाजी)

प्रीति पाल (पैरा-एथलेटिक्स)

जीवांजी दीप्ति (पैरा-एथलेटिक्स)

अजीत सिंह (पैरा-एथलेटिक्स)

सचिन सरजेराव खिलारी (पैरा-एथलेटिक्स)

धरमबीर (पैरा-एथलेटिक्स)

प्रणव सूरमा (पैरा-एथलेटिक्स)

एच होकाटो सेमा (पैरा-एथलेटिक्स)

सिमरन (पैरा-एथलेटिक्स)

नवदीप (पैरा-एथलेटिक्स)

नितेश कुमार (पैरा-बैडमिंटन)

तुलसिमति मुरुगेसन (पैरा-एथलेटिक्स)

नित्या श्रे सुमति सिवन (पैरा-बैडमिंटन)

मनीषा रामदास (पैरा-बैडमिंटन)

कपिल परमार (पैरा-जूडो)

मोना अग्रवाल (पैरा-निशानेबाजी)

रूबीना फ्रांसिस (पैरा-निशानेबाजी)

स्वप्निल सुरेश कुसाले (निशानेबाजी)

सरबजोत सिंह (निशानेबाजी)

अभय सिंह (स्क्वाश)

साजन प्रकाश (तैराकी)

अमन सहरावत (कुश्ती)।

अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम) :

सुच्चा सिंह (एथलेटिक्स)

मुरलीकांत राजाराम पेटकर (पैरा-तैराकी)।

द्रोणाचार्य पुरस्कार :

सुभाष राणा (पैरा-निशानेबाजी)

दीपाली देशपांडे (निशानेबाजी)

संदीप सांगवान (हॉकी)।

द्रोणाचार्य पुरस्कार (लाइफटाइम) :

एस मुरलीधरन (बैडमिंटन),

अरमांडो एग्नेलो कोलासो (फुटबॉल)

राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार :

भारतीय शारीरिक शिक्षा फाउंडेशन

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में सर्वश्रेष्ठ रही यूनिवर्सिटी के लिये मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी : चंडीगढ यूनिवर्सिटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी ।

Source : DDIndia


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top