Lakhnau Uttarpradesh SP MLA Naseem Solanki : सपा विधायक की धमकी से लखनऊ मे बवाल। जाने क्या है पूरा मामला।
Lakhnau Up : कानपुर में बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों के बीच हुई हॉट-टॉक में बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता धीरज चड्ढा ने सपा नेता को अलाव जलाने को कहा तो उन्होंने चिता जलाने की बात कह दी।
सपा MLA बोलीं तुम्हारी चिता जलवा दूं।
नसीम इस दौरान बहस में भाजपा नेता को पागल है बे भी कहती हैं। धीरज कहते हैं ये बे ते हमसे नहीं। वोट लेने के लिए तो आप मंदिर चली गईं लेकिन अलाव जलाने में दिक्कत हो रही है। 5 दिन से सूरज निकला और आप अलाव नहीं जलवा रहीं। इस पर नसीम कहती हैं कि बेवकूफ आदमी तुम्हारी चिता न जलवा दें। धीरज चड्डा बाद में फ़ोन करके कहते हैं कि तुम मेरा चिता जलाने की बात कह रही हो न तो मैं तुमको पीटूंगा
तमीज से बात करो मै विधायक हुं ।
वायरल हो रहे ऑडियो में बीजेपी नेता ने सपा विधायक को फोन करके कहा कि आपके खिलाफ कोर्ट का नोटिस आया है फिर भी आप हाजिर नहीं हो रही। दूसरी बात ये कि आपके क्षेत्र में इतनी ठंड है और फिर भी आप अलाव नहीं जलवा रहीं। विधायक हैं आप, कम से कम अलाव जलवा दीजिये। इसके जवाब में नसीम कहती हैं कि बहुत जगह जल रहा है। भाजपा नेता कहते हैं कि आपके घर में जल रहा है क्या? इस पर सपा विधायक कहती हैं मेरे से तमीज से बात करो।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.