Lilavati hospital Mumbai : कैसा है ये अस्पताल जहां हर मशहूर हस्ती करवाती है अपना इलाज। आइए जानते है।
Lilavati Hospital : Saif ali khan के घर में घुसे चोर ने Saif पर भी चाकू से हमला किया और वे घायल हो गए. फिलहाल उनका इलाज Mumbai के Lilavati Hospital मे चल रहा है. Lilavati Hospital Mumbai का एक बड़ा और नामी अस्पताल है. Mumbai की ज्यादातर नामी हस्तियों को हेल्थ कंडीशन्स की स्थिति में इसी अस्पताल में लाया जाता है. कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन को भी Lilavati Hospital में लाया गया था. परंतु क्या आप जानते हैं इस अस्पताल का मालिक कौन है? किसने इसे बनवाया? किस उद्देश्य से बनवाया? ज्यादातर लोगों को इस बारे में मालूम नहीं है. चलिए आज हम आपको इस बारे में बताते हैं.
Mumbai में स्थित प्रतिष्ठित Lilavati Hospital की स्थापना के पीछे की कहानी बेहद प्रेरणादायक है. यह अस्पताल सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि एक परिवार की इंसानियत के प्रति अच्छी सोच, समाज के प्रति समर्पण और सेवा का प्रतीक है. Lilavati Hospital का नाम लीलावती मेहता के नाम पर रखा गया है. लीलावती मेहता एक नामी बिजनेसमैन कीर्तिलाल मेहता की मां थीं. हालांकि अब कीर्तिलाल मेहता भी इस दुनिया में नहीं हैं. मगर इस अस्पताल के माध्यम से उनका और उनकी मां का नाम हमेशा रोशन रहने वाला है.

Lilavati Hospital की स्थापना 1997 में लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट द्वारा की गई. इसका उद्देश्य था Mumbai में तेजी से बढ़ रही स्वास्थ्य सेवाओं की मांग को पूरा करना. यह अस्पताल अपनी अत्याधुनिक तकनीकों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए जाना जाता है.
कीर्तिलाल मेहता का बिजनेस
कीर्तिलाल मेहता का नाम भारत के प्रसिद्ध कारोबारियों में गिना जाता है, खासतौर पर हीरा और आभूषण उद्योग में. बिजनेस की दुनिया में उनका सफर मात्र 12 साल की उम्र में बर्मा (अब म्यांमार) में रुबी स्टोन से शुरू हुआ. यही अनुभव उनके लिए एक आधार बना और उन्होंने 1944 में मुंबई में ‘ब्यूटीफुल डायमंड्स’ नाम से हीरे का व्यापार शुरू किया.
स्थापित किया ग्लोबल डायमंड साम्राज्य
1953 में कीर्तिलाल मेहता ने बेल्जियम के एंटवर्प शहर में ‘जेम्बेल डायमंड्स’ की स्थापना की, जो आज वैश्विक हीरा बाजार का एक बड़ा नाम है. इसके बाद उन्होंने Hongkong (1956), tel aviv (1968), और Newyork (1973) में शाखाएं खोलीं. धीरे-धीरे उनका बिजनेस Asia, europe, और Amarica में फैल गया. उनकी मेहनत और दूरदर्शिता के कारण गेम्बेल ग्रुप दुनिया की प्रमुख डायमंड कंपनियों में गिना गया.
2015 में उनका निधन हुआ. उस समय कीर्तिलाल मेहता भारत के सबसे समृद्ध लोगों में एक थे. उनकी संपत्ति का आकलन सैकड़ों मिलियन डॉलर में किया गया था. हालांकि उनकी नेट वर्थ का सही-सही आंकड़ा फिलहाल उपलब्ध नहीं है. उनकी विरासत आज उनके परिवार और उनके द्वारा स्थापित बिजनेस के माध्यम से जीवित है.
सेवा में भी आगे रहे कीर्तिलाल मेहता
कीर्तिलाल मेहता न केवल एक सफल बिजसनेमैन थे, बल्कि समाज सेवा के प्रति भी उनकी गहरी निष्ठा थी. उन्होंने अपने परोपकारी दृष्टिकोण से ‘लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट’ की स्थापना की, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था.
Lilavati Hospital आज न केवल Mumbai बल्कि पूरे भारत में अपनी पहचान बना चुका है. इसकी आधुनिक तकनीक, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम, और सेवा-भावना इसे एक बेमिसाल हेल्थ सेंटर बनाती है.
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.