Mahakaleshwar Temple Ujjain:- श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबन्ध समिती की बैठक सम्पन्न

Mahakaleshwar Temple Ujjain:- श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबन्ध समिती की बैठक सम्पन्न

 

Mahashivratri पर्व 2025 की तैयारियो के सम्बन्ध व श्री महाकालेश्वर मंदिर की अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक सम्पन्न

Ujjain 25 जनवरी 2025। Shree Mahakaleshwar Mandir में महाशिवरात्रि महापर्व 2025 एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर में सम्पादित होने वाली अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में तैयारियों के संबंध में अपरान्ह् 04 बजे श्री महाकाल महालोक त्रिनेत्र कंट्रोल रूम स्थित सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। 

 

श्री महाकालेश्वर मन्दिर में Shivnavratri पर्व दिनांक 17 फरवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक होकर महाशिवरात्रि पर्व दिनांक 26 फरवरी 2025 को मनाया जावेगा।

 

बैठक में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने कहा कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था लगभग अंग्रेजी नववर्ष 2025 की भांति ही रहेगी। व्यवस्थाओं में परिवर्तन का निर्णय स्थल निरीक्षण के उपरान्त ही लिया जाएगा। नववर्ष की भांति महाशिवरात्रि पर्व पर भी शीघ्र दर्शन सुविधा रू. 250/- बंद रहेगी। आगंतुक विशिष्ट/अतिविशिष्ट अतिथियों को नववर्ष की भांति शीघ्र दर्शन टिकिट से ही दर्शन की दर्शन की सुविधा रहेगी।

 

बैठक में श्रद्धालुओं की प्रवेश तथा निर्गम व्यवस्था, भस्मार्ती में श्रद्धालुओं के प्रवेश संबंधी व्यवस्था, पुजारी/पुरोहित/साधु-संतों/मीडिया कर्मियों की प्रवेश व्यवस्था, श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगंतुक श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उज्जैन शहर में चारो ओर से आने वाले मार्गो के चयनित स्थानों पर अस्थाई रूप से वाहन पार्किंग की व्यवस्था, बसो की व्यवस्था, अस्थाई हाॅस्पिटल, पेयजल, सेंट्रलाईज्ड पी.ए. सिस्टम आदि की व्यवस्था की जाना है। आगंतुक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर समिति द्वारा अस्थाई रूप से मंदिर परिक्षेत्र के चारो ओर चयनित स्थानों पर पूछताछ एवं खोया-पाया केन्द्र स्थापित किए जाऐगें।

 

आगन्तुक श्रद्धालु सरलता से अपने पदवेश व्यवस्थित रूप से रख कर दर्शन उपरांत पुनः सरलता से प्राप्त कर सके, इस हेतु पूर्व वर्षानुसार चिन्हित निर्धारित स्थानों पर अस्थाई जूता स्टेण्ड का संचालन मुख्य कार्यपालन अधिकारी उज्जैन विकास प्राधिकरण उज्जैन के माध्यम से किया जाना हैं।

 

महाशिवरात्रि पर्व 2025 के उपलक्ष्य पर सम्पूर्ण मंदिर आंतरिक एवं एवं बाह्य परिक्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में फ्लेक्स एवं दिशा सूचक बोर्ड की व्यवस्था श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा की जावेगी। महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को दृष्टिगत रखते हुए चयनित स्थानों पर नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा अस्थाई फायर स्टेशन स्थापित किए जाना है।

आगन्तुक दर्शनार्थियों को लड्डू प्रसाद उपलब्ध कराने हेतु श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा विभिन्न स्थानों पर लड्डू प्रसाद काउण्टर पहले से अधिक संख्या में स्थापित किये जायेगे।

बैठक में दीनदयाल रसोई योजना के संचालन के अंतर्गत उज्जैन शहर में निवासरत गरीब, भिक्षुक, असहाय, निःशक्तजन एवं ऐसे व्यक्ति जो स्वयं भोजन का प्रबंध करने में असमर्थ है, को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भगवान श्री महाकालेश्वर जी का निःशुल्क भोग/भोजन प्रसाद उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया, जिसके अंतर्गत नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा शहर के 06 स्थानों पर स्थापित भोजन केन्द्र में 500 व्यक्ति प्रति भोजन केन्द्र पर कुल 3000 व्यक्तियों के लिए भोजन पहुंचाया जाएगा। पूर्व में भी श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा दीन दयाल रसोई योजना के अंतर्गत सेवाएं दी जाती रही है, जिन्हे पुनः प्रारंभ किया गया।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में दान एवं भेंट के माध्यम से प्राप्त स्वर्ण एवं रजत सामग्री का त्वरीत मूल्यांकन कर सामग्री पर क्यू.आर. कोडिंग की जावेगी।

 

 

पं. श्री सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास एवं जे.के. सीमेंट द्वारा नवनिर्मित अतिथि निवास में लाईट चली जाने पर आरक्षित कक्षो में 01 पंखा एवं 01 टयूब लाईट चालु रहे इस हेतु प्रचलित निर्माण कार्यो के अंतर्गत ही डी.जी. सेट (जनरेटर) स्थापित करवाए जाएंगे, साथ ही दोनो अतिथि निवास में 01 पेन्ट्री संचालित करने का निर्णय लिया गया।

 

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा त्रिवेणी संग्रहालय के सम्मुख श्री महाकाल अतिथि निवास का निर्माण कराया गया है, जिसमें वर्तमान में बेसमेंट में पार्किंग एवं ग्राउण्ड फ्लोर पर 09 कक्ष निर्मित है, जो कि वर्तमान परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त नहीं है। सिंहस्थ 2028 को दृष्टिगत रखते हुए श्री महाकाल अतिथि निवास के ऊपर 04 फ्लोर (जी+04) का निर्माण कराए जाने पर सहमति व्यक्त की गई। यह निर्माण दानदाता के माध्यम से या मंदिर प्रबंध समिति स्वयं करेगी।

 

मंदिर समिति के वाहन बोलेरो, टाटा मेजिक लोडिंग वाहन एवं मारूति वेन लगभग 15 से 20 वर्ष पुराने होने के कारण वर्तमान में उपयोग में नहीं लिए जा सकते है, जिन्हे आर.टी. ओ. के माध्यम समिति बनाकर अपलेखित (हटाने) किए जाने का निर्णय लिया गया।

 

श्री महाकालेश्वर मंदिर एवं महाकाल महालोक में प्रोटोकाॅल, दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजनों के लिए चलने वाली ई-कार्ट विगत 02 से 03 वर्ष से उपयोग में है। ई-कार्ट से आवागमन की सुविधा निरंतर जारी रखी जा सके व वाहन में होने वाली समस्याओं की रिपेरिंग हेतु वर्कशाॅप बनाए जाने व रिपयरिंग करने हेतु मेकेनिक को रखे जाने का निर्णय लिया गया।

 

बैठक में सी.सी.टीवी. को अपग्रेड कर उसमे फायर स्मोक डिटेक्टर जैसी सुविधाएं भी सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया, साथ ही ई बाईक एम्बुलेंस व फायर सेफ्टी के लिए प्रस्ताव बनाकर आगामी बैठक में रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।

 

श्री महाकालेश्वर मंदिर में कार्यरत पुजारी/पुरोहित एवं कर्मचारियों को प्रदान की जाने वाली मेडिक्लेम सुविधा के अंतर्गत पारिवारिक समूह मेडिक्लेम पाॅलिसी 03 लाख रूपये की सुविधा प्रदान किये जाने की नीति बनाने पर सहमति व्यक्त की गई।

 

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा बैठक में श्री महाकालेश्वर निःशुल्क अन्नक्षेत्र में घटित घटना में स्व. श्रीमती रजनी खत्री के पुत्र को आर्थिक सहायता दिए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त मंदिर कर्मचारी श्रीमती कला शर्मा एवं श्री चन्द्र्रेश शर्मा को उनके उपचार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया।

 

 

बैठक में महापौर श्री मुकेश टटवाल, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, ए.डी.एम. एवं प्रशासक श्री अनुकूल जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी उ.वि.प्रा. श्री संदीप सोनी, उज्जैन नगर पालिक निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, प्राचार्य शासकीय संस्कृत महाविद्यालय डाॅ. सीमा शर्मा, मंदिर प्रबंध समिति सदस्य पुजारी प्रदीप गुरु, श्री राजेन्द्र शर्मा (गुरु), श्री राम पुजारी, के अतिरिक्त अन्य मंदिर के अधिकारीगण सम्मिलित थे।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top