Mahakumbh 2025 Prayagraj Mela : Mahakumbh में संपूर्ण विश्व से पधार रहे श्रद्धालु। आइए जानते है UAE की मुस्लिम महिला को कैसा लगा Mahakumbh ।
Uttarpradesh के Prayagraj में Mahakumbh चल रहा है. सनातन के इस महापर्व में शामिल होने के लिए संगम नगरी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इनमें विदेशी मेहमान भी शामिल हैं. गुरुवार को Mahakumbh में 10 देशों का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा. उन्होंने Mahakumbh का दौरा किया. वह इस पवित्र आयोजन की चकाचौंध देख हैरान रह गए. इस दौरान सभी ने कई अखाड़ों में जाकर साधु-संतों से मुलाकात की. विदेशी मेहमानों की टीम में शामिल UAE की मुस्लिम महिला Mahakumbh का आयोजन देख भावुक हो गईं. उन्होंने इसको लेकर जमकर तारीफ की. Mahakumbh में दिन पर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। देश ही नहीं विदेशी से भी Mahakumbh में स्नान करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। गुरुवार को 10 देशों के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने Mahakumbh का भ्रमण किया और यहां की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अलावा इन विदेशी दलों ने अखाड़ों का भी दौरा किया, फिर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। प्रतिनिधियों ने न केवल महाकुंभ के धार्मिक महत्व को समझा, बल्कि भारतीय संस्कृति के असाधारण तत्वों का भी अनुभव किया। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम के लिए किए गए भव्य इंतजामों के लिए अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों ने यूपी सरकार की जमकर तारीफ भी की।

भारतीय धार्मिक पंपराओं के प्रति की प्रशंसा

UAE की मुस्लिम महिला ने की जमकर तारीफ

आखाड़ों में जाकर साधु-संतों से की मुलाकात

Discover more from The Street Morning
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Leave a Reply